Vijay Thalapathy: साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय थलापति (Vijay Thalapathy)अब राजनीतिक पार्टी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के पहले सम्मेलन में वह हुंकार भरते हुए नजर आए और इस दौरान डीएमके से लेकर बीजेपी तक पर वार करते दिखे। एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले TVK सुप्रीमो ने अपने दमदार भाषण से लोगों का दिल जीत लिया। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड में आ गए। उन्होंने जहां डीएमके पर इशारों इशारों में अंडरग्राउंड डीलिंग के जरिए लूटने का आरोप लगाया तो उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति कोई फिल्म नहीं बल्कि युद्ध का मैदान है। आइए देखते हैं अपने भाषण में TVK सुप्रीमो ने क्या कहा लोग कर रहे हैं किस तरह रिएक्ट।
Vijay Thalapathy के अनुसार राजनीति जंग का मैदान है सिनेमा नहीं
विजय ने कहा मैं अपना करियर छोड़ कर यहां आया हूं यहां मैं आपका विजय बन कर रहूंगा क्योंकि मैं आप सभी पर भरोसा करता हूं। राजनीति कोई सिनेमा का मैदान नहीं बल्कि जंग का मैदान है। इसमें गंभीरता के साथ-साथ थोड़ी हंसी मजाक के साथ काम करेंगे तभी हम यहां टिक पाएंगे। मैंने राजनीति की सफल और असफल कहानियों को पढ़ा है और इसके बाद सब कुछ छोड़कर यहां पहुंचा हूं।
किसके लिए Vijay Thalapathy ने कहा स्वार्थी परिवार की पार्टी राज्य को लूट रहा
डीएमके को निशाने पर लेते हुए थलापति विजय ने कहा कि एक परिवार राज्य के लोगों को लगातार लूटने का काम कर रहा है। यह फैमिली अंडरग्राउंड डीलिंग के जरिए लोगों को धोखा दे रहा है। यह दूसरों पर फासीवाद का आरोप लगाते हैं और हर शख्स पर भगवा पोतने की कोशिश में रहते हैं। सद्भाव और एकता के साथ रहने वाले लोगों के बीच बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक का डर पैदा करते हैं ये लोग।
Vijay Thalapathy को लेकर क्या कह रहे सोशल मीडिया पर यूजर्स
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।