Thursday, December 5, 2024
HomeमनोरंजनShanaya Kapoor संग फिल्म करने से पहले एक्टिंग छोड़ रहे Vikrant Massey!...

Shanaya Kapoor संग फिल्म करने से पहले एक्टिंग छोड़ रहे Vikrant Massey! फैंस बनाने लगे बात तो एक्टर को देनी पड़ी सफाई

Date:

Related stories

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने जब से एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा की तो लोग इस पर तरह-तरह की बातें बनाने लगे। खबरों में आने लगा कि वे एक्टिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं जबकि दूसरी तरफ उनकी शनाया कपूर के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां‘ का लोग इंतजार कर रहे थे। कहा जा रहा था कि शनाया के साथ विक्रांत की फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है। इससे पहले जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने की बात कही तो लोगों को झटका लगा। हालांकि इस सब के बीच एक्टर को सफाई देनी पड़ गई और Vikrant Massey ने यह साफ कहा है कि उनकी बातों को गलत समझ गया है।

Vikrant Massey काम से लेना चाह रहे हैं सिर्फ लॉन्ग ब्रेक

दरअसल विक्रांत मैसी ने न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उनकी बातों को लोगों ने गलत समझा। उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि वह एक्टिंग से रिटायर हो रहे हैं। वह सिर्फ एक ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि वह थक चुके हैं। काम की वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। दरअसल इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं बस थक चुका हूं। एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। घर की याद आती है और स्वास्थ्य भी खराब है। लोगों ने मेरी बातों को गलत समझ लिया है।

Vikrant Massey ने कहीं थी ये बात

दरअसल बीते दिन विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लोगों के बीच चर्चा में आ गए थे जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात की थी। दरअसल उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि “पिछले कुछ सालों और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है मैं आप सभी को आपके अमित समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापस जाऊं एक पिता, पति और बेटे की तरह। एक अभिनेता के तौर पर भी 2025 में हम एक दूसरे से एक आखरी बार मिलेंगे जब तक समय सही ना हो जाए। पिछले 2 सालों में और कई सालों की यादें फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमेशा आभारी।”

Vikrant Massey को लेकर लोग करने लगे थे Shanaya Kapoor को ट्रोल

वहीं विक्रांत मैसी के इस पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स शनाया कपूर को ट्रोल करने लगे थे। अब ऐसे में एक्टर ने पोस्ट को लेकर सफाई दे दी है। बता दें कि विक्रांत की पाइपलाइन में फिलहाल ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और ‘यार जिगरी’ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories