Thursday, December 5, 2024
Homeमनोरंजन'वह SSR की तरह मरना…' Vikrant Massey के एक्टिंग छोड़ने से परेशान...

‘वह SSR की तरह मरना…’ Vikrant Massey के एक्टिंग छोड़ने से परेशान हुए रेडिट यूजर, क्यों Karan Johar पर साधा निशाना

Date:

Related stories

Vikrant Massey: ’12वीं फेल’ और  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से एक पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्मों को लेकर एक जबरदस्त क्रेज है लेकिन इस सबके बीच जब एक्टिंग छोड़ने की घोषणा एक्टर ने की तो सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। लोगों का कहना है कि क्या वह हमेशा के लिए एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं या फिर यह छोटा सा ब्रेक है। हालांकि इस पोस्ट से यह साफ नहीं हो रहा है लेकिन रेडित रेडिट इस मामले में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (SSR) और बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर का नाम घसीटते हुए नजर आए। आइए जानते हैं क्या है यह पूरी खबर।

Vikrant Massey ने आधी रात को फैंस को दिया झटका

आधी रात को विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए जबरदस्त एक्टिंग जर्नी को याद करते हुए नजर आए। उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालू और घर वापस जाऊं एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी। 2025 में हम एक दूसरे से आखरी बार मिलेंगे जब तक समय सही ना लगे। पिछले दो साल में और कई सालों की यादें। फिर से शुक्रिया हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए, हमेशा आभारी रहूंगा।”

Vikrant Massey को लेकर क्यों Karan Johar और Sushant Singh Rajput को घसीटा

हालांकि विक्रांत मैसी के इस पोस्ट से लोग कंफ्यूज हो गए और जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग उन्हें वापस आने के लिए कह रहे हैं लेकिन इस सब के बीच रेडिट पर यूजर्स कुछ ऐसा कह रहे हैं जो जानने के बाद आप शॉक्ड रह जाएंगे। दरअसल एक यूजर ने लिखा, वह SSR की तरह मरना नहीं चाहता, जब वह ऊंचाइयों पर था तो उसे बॉलीवुड राजनीति माफिया ने याद दिलाया कि उनके पंख काट दिए जाएंगे। अब उसके पास बचाने के लिए एक परिवार है इसलिए वह सब कुछ जोखिम में नहीं डाल सकता।” वहीं एक यूजर ने कहा, “हो सकता है कि उसे पापा KJO और उसके गिरोह द्वारा धमकाया गया हो क्योंकि वह स्पष्ट रूप से नेपो किड के लिए बड़ा जोखिम है अब जब वह चला गया है तो भाई भतीजा बाद गिरोह के लिए कोई रोक नहीं है।”

इन फिल्मों में धाक जमाएंगे Vikrant Massey

टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। सेक्टर 36, द साबरमती रिपोर्ट हो या फिर कोई भी वेब सीरीज अपनी हर एक फिल्म से वह फैंस के बीच लगातार चर्चा में बने रहे हैं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पाइपलाइन में है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories