Home Viral खबर Viral Video: ‘मटक चलूंगी’ Haryanvi Song पर लड़की के नशीले डांस स्टेप्स...

Viral Video: ‘मटक चलूंगी’ Haryanvi Song पर लड़की के नशीले डांस स्टेप्स ने Sapna Choudhary के फैंस को भी किया क्लीन बोल्ड, आप भी देखें

Viral Video: सपना चौधरी के मटक चलूंगी' Haryanvi Song पर एक खूबसूरत लड़की का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग तारीफ करने को मजबूर हो गए हैं।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ‘मटक चलूंगी’ एक ऐसा हरियाणवी गाना (Haryanvi Song) है, जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है। यही वजह है कि, ये गाना शादी और पार्टियों में खूब तो बजता ही है इसके, साथ ही लोग इस पर जमकर रील (Reel) और वीडियोज बनाते हैं। इस गाने पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की अपने ग्रुप के साथ डांस कर रही है। मॉर्डन लड़की के डांस स्टेप्स इतने ज्यादा अच्छे हैं कि, लोगों ने तारीफ कर करके कमेंट बॉक्स को भर दिया है।

Sapna Choudhary के ‘मटक चलूंगी’ Haryanvi Song पर लड़की का खूबसूरत डांस वायरल

इस वायरल वीडियो (Viral Video) को Deevy.Fitness नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

Picture Credit Deevy.Fitness

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की जिम के कपड़े पहनकर जबरदस्त डांस कर रही है। लड़की के एक्सप्रेशन और डासंं स्टेप्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। जिस तरह से ये खूबसूरत लड़की अपनी अदाएं दिखा-दिखाकर डांस कर रही है वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ये खूबसूरत लड़की अपने ठुमको से देसी क्वीन सपना चौधरी को सीधे टक्कर दे रही है।इस वायरल वीडियो में डांस कर रही लड़की से नजर हटाना मुश्किल हो गया है।

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स

इस वीडियो को अभी तक 28 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, 156 हजार लोगों के कमेंट भी आ चुके हैं। इस गाने पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर इसी साल 22 फरवरी को अपलोड किया गया था। लड़की के डांस को देख एक यूजर लिखता है कि, “लाजवाब सुपर स्टार नहीं आप मेगास्टार हो मैडम आपने इतना जबरदस्त मेहनत की है कि ऐसा लगता है कि जैसे पूरी दुनिया बॉलीवुड सुपरस्टार हॉलीवुड सुपरस्टार की एक्टिंग आपके अंदर आ गई हो।” इसके साथ ही दूसरा यूजर लिखता है कि, इस गाने पर ये सबसे बेस्ट डांस है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version