Vivek Agnihotri: ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसे रियलिस्टिक फिल्म बनाने का माद्दा रखने वाले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी जाने जाते हैं और इसी वजह से उनका विवादों से पुराना नाता है। सामाजिक मुद्दे हो या फिर राजनैतिक, विवेक सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करते हैं भले ही लोगों का नजरिया जो चाहे रहे। हाल ही में विवेक अग्निहोत्री से समलैंगिक विवाह की वकालत करते हुए अपने विचार शेयर किए हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
ट्वीट के जरिए रखी अपनी बात
NO. Same sex marriage is not an ‘urban elitist’ concept. It’s a human need. Maybe some sarkari elites drafted it who have never travelled in small towns & villages. Or Mumbai locals.
First, same sex marriage is not a concept. It’s a need. It’s a right.
And in a progressive,… https://t.co/M4S3o5InXI— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 18, 2023
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा, “समान सेक्स में शादी कोई शहरी अवधारणा या अतिवादी सोच जैसा कुछ नहीं है। कुछ सरकारी एलीट ने इसपर ड्राफ्ट तैयार किए जिन्होंने शायद न कभी छोटे शहरों या गांव में यात्रा की है और न कभी मुंबई लोकल में सफर। समान सेक्स विवाह एक जरूरत है और एक हक है और ये भारत जैसे प्रगतिशील देश में ऐसा होना सामान्य है, न कि कोई अपराध।”
ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब रोडीज के ऑडिशन में Raghu Ram ने की थी इस बॉलीवुड स्टार की खूब बेइज्जती, जमकर लगाए क्लास
तीखे बयानों के लिए मीडिया से भी भिड़ चुके हैं विवेक
सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाजी के लिए विवेक अग्निहोत्री काफी मशहूर हैं। बीते दिनों अपराधिक अवमानना मामले में दिए गए अपमान को लेकर भी मीडिया पर आरोप लगा चुके हैं कि उनका बयान तोड़ मरोड़ के दिखाया गया जबकि असलियत कुछ और थी। कई मौकों पर ऐसा हुआ है कि विवेक अग्निहोत्री ने खूब बयानबाजी की है और उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा है।
गौतम नवलखा के मामले में भी भी हुए थे ट्रोल
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में नजरबंद हुए सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा की रिहाई के मामले में भी बयानबाजी करके विवेक अग्निहोत्री काफी चर्चा में है। इस मामले में उन्होंने तत्कालीन न्यायमूर्ति और वर्तमान ओडिशा मुख न्यायाधीश एस मुरलीधर पर टिप्पणी की थी और इसकी वजह से उनके काफी ट्रोल भी होना पड़ा था।