Home मनोरंजन क्या गढ़ी गईं थी Abhishek Bachchan और Nimrat Kaur की फेक लव...

क्या गढ़ी गईं थी Abhishek Bachchan और Nimrat Kaur की फेक लव स्टोरी? देखें कैसे एक झटके में बदल गई बच्चन फैमिली से जुड़ी नेगेटिव खबरें

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: पिछले दो दिनों से कपल एक साथ दिख रहा है। दोनों की केमिस्ट्री ने तलाक की खबरों पर लगभग विराम लगा दिया है। इसके साथ ही Nimrat Kaur से एक्टर की नजदीकियों की अफवाहों पर भी पानी फिर गया है।

0
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai
Abhishek Bachchan Aishwarya Rai

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai: 19 दिसंबर से ही अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन (Ambani School Annual Function) खबरों में है। देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस दौरान बॉलीवुड सितारों के बच्चों के एक्ट करते हुए फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) और एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने बटोरीं। कई महीनों से चल रही कपल के तलाक(Divorce) की खबरों पर तब लगाम लगी जब दोनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को साथ में चियर्स करने पहुंचे। इस दौरान अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी एश्वर्या की काफी केयर करते हैं। दोनों ने साथ में मिलकर डांस भी किया और एक अच्छे कपल वाली वाइब्स भी दीं। दोनों की केमिस्ट्री ने लंबे समय से चल रहीं तलाक की अफवाहों पर ताला लगा दिया।

Watch Video

आपको बता दें, कई महीनों से पूरे मनोरंजन जगत में ये अफवाह उड़ रही है कि, कपल के बीच एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) के कारण दूरियां आयीं। जिस तरह कपल एक-दूसरे के साथ लंबे समय बाद सार्वजनिक रुप से मस्ती करते हुए दिखा उसे देखकर तो यही लग रहा है कि, दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और निम्रत कौर को लेकर लग रहे सारे कयास पूरी तरह से झूठे हैं। क्योंकि तलाक की खबरों का दोनों में से किसी ने भी खंडन नहीं किया, ऐसे में निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन की नजदीकियों को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हैं।

झूठी है Abhishek Bachchan और Nimrat Kaur के अफेयर की खबरें!

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) और निम्रत कौर (Nimrat Kaur) के अफेयर की जब अफवाहें चल रही थीं तो एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि, उनका और एक्टर का कोई ऐसा रिश्ता नहीं है। अभिषेक और निम्रत ने ’10वीं पास’ फिल्म में काम किया था, इसलिए दोनों की नजदीकियों को लेकर फेक खबरें फैलने लगीं। इस दौरान अभिषेक और एश्वर्या की एक-एक प्रतिक्रिया को लेकर उनके अलगाव से जोड़ा जाने लगे। दोनों सितारे जहां पर भी जाते थे, उसको लेकर सवाल उठाए जाते थे। हालंकि बच्चन परिवार और खुद कपल इन अफवाहों से दूर ही रहा है। ऐसे में जिस तरह से अब कपल एक साथ दिख रहा है , उससे दोनों के अलगाव की खबरों पर विराम लग चुका है। वहीं, निम्रत के साथ अभिषेक के रिश्ते की अफवाह भी खत्म हो गई है।

अभिषेक बच्चन – एश्वर्या राय की एकता ने दी बच्चन परिवार को मजबूती

आपको बता दें, बेटी आराध्य के स्कूल के वार्षिक मोहत्सव की दो अलग-अलग इवेंट में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan ) और एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक साथ स्पॉट हुए। इस दौरान एक्टर ने एक्ट्रेस का दुपट्टा भी संभाला और साथ में डांस भी किया। इतना ही नहीं दोनों एक साथ हाथ थामे भी दिखे। एश्वर्या की मां के साथ भी एक्टर को बहुत केयर करते हुए देखा गया है। वहीं, अमिताभ बच्चन भी अपने बेटे-बहू के साथ दिखे। ऐसे में अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय की तलाक की अफवाहों (Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Divorce Rumours) पर विराम लग गया है। वहीं, कई दिनों से बच्चन परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है, इसको लेकर उड़ रही तमाम नेगेटिव खबरों पर भी लगाम लग गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version