Mohanlal: आज साउथ फिल्मों के सुपरस्टार, फिल्म प्रोड्यूसर और प्ले बैक सिंगर मोहनलाल (Mohanlal) पूरे 64 वर्ष के हो गए हैं। एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी को खूब एंटरटेन किया और अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। यहीं आज हम उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी टॉप 5 फिल्में लेकर आए हैं, जिसे देख आपकी शामें भी खास बन जाएंगी।
Mohanlal की टॉप 5 फिल्में
चलिए अब मोहनलाल की टॉप 5 फिल्मों पर एक नजर डालते हैं जिसे देख आपकी शामें भी स्पेशल बन जाएंगी।
1. योद्धा
मोहनलाल की यह शानदार फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। एक्टर की इस मूवी में काले जादू और उससे होने वाली परेशानियों को दिखाया गया है। फिल्म में लोगों को मोहनलाल का जज्बा और काले जादू को खत्म करने का किरदार काफी ज्यादा पसंद आया। अगर अप आज कुछ नया देखना चाहते हैं तो, आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
2. 1971-बीयॉन्ड बॉर्डर्स
1971-बीयॉन्ड बॉर्डर्स फिल्म एक मलियालम मूवी है जिसमें, भारतीय युद्ध और उसके दौरान हुए संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म में मोहनलाल ने कर्नल महादेवन का रोल प्ले कर हर किसी का दिल जीत लिया था। अगर आपको वॉर फिल्में देखना पसंद हैं तो, एक्टर की यह मूवी आपके लिए परफेक्ट है।
3. मलाइकोट्टई वालिबन
मोहनलाल की यह मलाइकोट्टई वालिबन एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे इसी साल 25 जनवरी 2024 में रिलीज़ किया गया था। एक्टर की इस मूवी में दमदार एक्शन समेत जबरदस्त कंसेप्ट को दिखाया गया है। आप अपनी शाम को ओर भी एंटरटेनिंग बनाने के लिए मोहनलाल की यह फिल्म देख सकते हैं।
4. आराम थंपुरन
आराम थंपुरन भी एक बेहद बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्म है। मोहनलाल की इस फिल्म को दिसंबर 1997 में रिलीज़ किया गया था लेकिन, फिल्म में एक्टर की जबरदस्त एक्टिंग और रोमांस को लोग आज भी रिपीट पर देखना पसंद करते हैं। यहीं आज आप भी इसे देख सकते हैं।
5. वरवेल्पु
मोहनलाल की यह वरवेल्पु फिल्म भी एक बेहतरीन मलियालम फिल्म है। एक्टर की इस मूवी में कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, एक्शन और रोमांस को बखूबी दिखाया गया है। अगर आप आज अपने परिवार के साथ कोई मूवी देखने का सोच रहे हैं तो, आप मोहनलाल की यह वरवेल्पु फिल्म देख सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।