Welcome 3: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। फिल्म से कई कट लगाने के बाद इस ‘ए सर्टिफिकेट’ दिया गया था। हालांकि रिलीज के बाद अक्षय की फिल्म को फैंस से प्यार तो मिला लेकिन अब अक्षय की अपकमिंग फिल्म यानी ‘वेलकम 3’ मुसीबत में फंस चुकी है। जी हां, अक्षय कुमार, दिशा पटानी और रवीना टंडन स्टारर सीक्वल फिल्म सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से काफी लाइमलाइट में है। फिल्म के स्टारकास्ट से पर्दा उठ चुका है लेकिन अब इस कदर मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बात फिल्म की शूटिंग रोकने तक चली गई है। जी हां, आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा माजरा।
अक्षय की फिल्म ‘वेलकम 3’ पर ग्रहण
मिली जानकारी के मुताबिक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने ‘वेलकम 3’ के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला पर गंभीर आरोप लगाते हुए शूटिंग शुरू न करने की अपील की है। FWICE ने वेलकम 3 की पूरी स्टारकास्ट से शूटिंग शुरू न करने को कहा है और मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाया है जिसके बाद यह फिल्म मुश्किलों में फंसी हुई नजर आ रही है। FWICE का कहना है कि जब तक मेकर्स उनकी बात नहीं मान लेते तब तक फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू की जाएगी। फिल्म में काम करवाने के बाद मेकर्स अपने वर्कर्स को पैसे नहीं देते हैं इसलिए बकाए का भुगतान किया जाए।
FWICE ने लगाया आरोप
FWICE ने फिरोज नाडियाडवाला पर ‘वेलकम 2’ के टेक्नीशियंस को पैसे ना देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि टेक्निशियन को पहले 4 करोड़ में बुक किया गया था लेकिन बाद में इसे घटाकर 2 करोड़ कर दिया गया। वहीं जब टेक्निशियन बैंक जाकर 2 करोड़ लेने पहुंचे तो वह भी राशि कैंसिल कर दी गई। ऐसे में 2015 में रिलीज हो चुकी फिल्म ‘वेलकम 2’ के टेक्निशियन को भुगतान करना मेकर्स की जिम्मेदारी होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाने की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि जब तक टेक्निशियन को 2 करोड़ का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।