Saturday, November 23, 2024
HomeमनोरंजनJanhvi Kapoor के ब्लू लहंगे में ऐसा क्या था जिसे देखते ही...

Janhvi Kapoor के ब्लू लहंगे में ऐसा क्या था जिसे देखते ही आहें भरने लगे फैंस, मां श्री देवी से आगे निकली बेटी

Date:

Related stories

Janhvi Kapoor : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बड़े ही कम समय में दर्शको के दिलों में अपनी काफी ख़ास जगह बनाने में कामयाब हुई है | फ़िल्मी परिवार से होने के बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है, “गुंजन सक्सेना” में अपने अभिनय के लिए काफी सराहना बटोरने वाली अभिनेत्री हालिंया में रैंप वॉक करती नज़र आयी | गौरव गुप्ता द्वारा तैयार की गयी ब्लू कलर की ड्रेस में जाह्नवी काफी खूबसूरत दिख रही हैं, उनकी ड्रेस बहुत ही शानदार नजर आती है और बहुत ही बेहतरीन मेकअप ने उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए हैं | इस ब्लू कलर के ट्रेडिशनल ऑउटफिट में जाह्नवी पूरी तरह से शो स्टीलर दिखाई पड़ती है |

“इंडिया काउचर वीक में खूबसूरती का जलवा”

इंडिया काउचर वीक 2023 के तीसरे दिन वह अपनी खूबसूरती से इस समारोह की शोभा बढ़ाती है। 20 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वाकई काफी टैलेंटेड है। उनका कॉन्फिडेंस उनकी आँखों में साफ़ झलकता है, जो की कही न कही दर्शाता है कि है तो वह “श्री देवी” की ही बेटी। श्री देवी जो खुद खूबसूरती, ग्लैमर और हुनर में अपने ही आप में एक मिसाल थी और यह कहना बिलकुल सही होगा जाह्नवी पूरी तरह से अपनी माँ की ही परछाई है | फैन्स को तो उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं, कोई हॉट कहता हैं तो कोई कहता हैं “वाह कितनी खूबसूरत लग रही है” |

जाह्नवी कपूर की बेस्ट एक्टिंग


बड़े ही कम वक़्त में जाह्नवी ने काफी तरह-तरह के किरदार अदा किये हैं, चाहे वह पायलट “गुंजन सक्सेना” का किरदार हो या “रूही” का जिसमे एक लड़की के अंदर डायन घुस जाती है और अब हालिया में उनकी एक फिल्म “बवाल” , ऐमज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई है। कुछ दिनों पहले भी जाह्नवी ने अपनी फिल्म “गुड लक जेरी” जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था, से सभी को चौंका दिया था उनकी शानदार एक्टिंग ने दर्शको के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी थी और इनकी फिल्मों की चॉइसेस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में जाह्नवी के और नए रंग परदे पर दिखते नजर आएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।      

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories