Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनAdipurush के डायलॉग्स से मचे बवाल पर मनोज मुंतशिर का ये बयान क्यों...

Adipurush के डायलॉग्स से मचे बवाल पर मनोज मुंतशिर का ये बयान क्यों मचा रहा हाहाकार? जानें बड़ी वजह

Date:

Related stories

Adipurush: हिंदू धर्म में रामायण न सिर्फ एक किताब है बल्कि इसे लोगों के इमोशन जुड़े हुए हैं। जब से स्क्रीन पर नए वर्जन में रामायण मूवी को बनाने की बात करने की घोषणा की गई थी। तब से ही लोगों ने इस मूवी को लेकर अपने मन में कई सारी धारणाएं बना ली थी। लेकिन कल यानि शुक्रवार को रिलीज हुई आदिपुरूष फिल्म से लोगों की एक अलग प्रकार की कहानी देखने को मिली है। जब से यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की गई है भले ही इसे देखने के लिए दर्शकों की लाइनें बहुत लंबी हो, लेकिन इस मूवी में किरदारों द्वारा बोले गए डायलॉग्स पर लोगों ने काफी विरोध जताया है। लोगों का कहना हैं कि रामायण मूवी में इस तरह के अपशब्दों का होना बिल्कुल भी निंदनीय है। लोगों ने इन डायलॉग्स के ऊपर कई सारे प्रश्न उठाएं हैं। ऐसे में मीडिया से बात करते हुए मशहूर बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसको लेकर काफी चर्चा होने लगी।

यह भी पढ़ें : ‘राम का नाम बदनाम ना करो’, Kangana Ranaut ने Adipurush को लेकर इस तरह साधा निशाना

मनोज  मुंतशिर ने रखी अपनी बात

राइटर मनोज मुतंशिर का कहना है कि ‘उन्होंने इस मूवी में जिस तरह के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया है कि वह बहुत ही आम भाषा है क्योंकि हमारी ऑडियंस इस तरह की भाषा का अपने डेली लाइफ में भी इस्तेमाल करती है।’ उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि ’इस मूवी में जिसते भी डायलॉग्स किरदारों के द्वार बोले गए है  वह गलती से नहीं , बल्कि जानबूझकर लिखे गए हैं । आप केववल हनुमान किरदार क्यों बाकी के किरदार जैसे राम के डायलॉग्स को भी देख सकते हैं ।‘ उसके साथ ही कवि तुलसी दास के द्वारा कही गई बात की नाना भांति राम अवतारा, रामायण शत कोटि अपारा. राम के अवतार के अनेकों-अनेक पहलू हैं और सैकड़ों तरीके से रामायण सुनाई जा सकती है।’ इसके साथ ही वह कहते है कि हमने केवल रामायण मूवी से प्रेरित होकर यह मूवी बनाई है हमने रामायण नहीं बनाई हैं।  

डायलॉग्स को लेकर रहे विवादों में

आदिपुरूष फिल्म में जिस तरह से हनुमान किरदार के डायलॉग्स थे वह सुनकर लोगों बहुत उदास हुए हैं । फिल्म के अंदर एक सीन में जब हनुमान अपनी पूंछ की मदद से लंका का दहन करते है , तो उस दौरान हनुमान के डायलॉग्स थे कि तेल तेरे बाप का , आग तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।’ इसके साथ ही मनोज ने उन सभी लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा है कि जिन भी लोगों ने पहले की रामायण देखी हुई उन सबसे मैं माफी मांगता हूं  मेरा पहला मकसद इस मूवी से उन लोगों को जोड़ना है , जो पहली बार महज 10 से 12 साल की उम्र के बच्चों को राम के किरदार से परिचित कराना हैं।”

मूवी ने तोड़े रिकॉर्डस

नए वर्जन में बनी रामायण  जिसे आदिपुरूष के नाम से कल से सिनेमाघरों में रिलीज किया है, लोगों के द्वारा यह मूवी काफी पसंद भी की जा रही है। इसमें प्रभास और कृति की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई है। खासतौर से इस मूवी के गानों ने सिनेमाघरों में आए दर्शकों को आखिरी तक जोड़ने का काम किया है।   

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा का दौर जारी, उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के घर में लगाई आग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Akansha Tiwari
Akansha Tiwarihttps://www.dnpindiahindi.in
आकांक्षा तिवारी ने हाल ही में IP यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने DNP इंडिया से की है। जहां वे बतौर एजुकेशन और लाइफस्टाइल कॉन्टेंट राइटर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वो कई मीडिया चैनलों के साथ बतौर इंटर्न भी काम कर चुकी हैं।

Latest stories