World Music Day 2024: गाने सुनना किसे पसंद नहीं होता, संगीत तो हर इंसान का सुख हो या दुःख सबमें साथ देता है। बल्कि कई डॉक्टर्स तो मरीजों को भी गाने सुनने की सलाह देते हैं जिससे वह खुदको जल्दी रिकवर कर सकें। और इसी लिए हर साल 21 जून को World Music Day 2024 मनाया जाता है। अगर आप भी गाने सुनने का शौक रखते हैं तो, आज हम आपके लिए 5 बेतरीन ओल्ड सॉन्ग्स लाए हैं जिसे आप इस दिन को खास बनाने के लिए सुन सकते हैं।
लग जा गले सॉन्ग
लग जा गले गाना काफी बेहतरीन और बेस्ट रोमांटिक ओल्ड सॉन्ग्स में से एक हैं। यह गाना 1964 में आई फिल्म वो कौन थी फिल्म का है लेकिन, आज भी लोग इसे सुनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसके बोल इतने ज्यादा अच्छे हैं कि लगों के दिल में ही उतर जाते हैं।
चल छैयां छैयां गाना
ए आर रहमान द्वारा साल 1998 में कंपोज्ड किया गया यह गाना चल छैयां छैयां 90s के सुपरहिट और एनर्जेटिक गानों में से एक है। लोग इसे आज भी अगर पार्टीज में बजा लें तो किसी भी व्यक्ति के कदम थिरके न ऐसा हो ही नहीं सकता।
गाना लिखे जो ख़त तुझे
अगर आप रोमांटिक गानों के शौक़ीन हैं। और आज वर्ल्ड म्यूजिक डे पर एक बेहतरीन रोमांटिक गाना सुनना या उसे सुना कर अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो, आपको लिखे जो ख़त तुझे सॉन्ग जरूर सुनना चाहिए।
अजीब दास्ताँ है ये गाना सुनें
गाना अजीब दास्ताँ है ये एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया शानदार गाना है। इस सॉन्ग में जीवन के पहलुओं और उसे जीने को काफी बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। अपने दिन को खास बनाने और मूड को बेह्तारे बनाने के लिए आप ये गाना सुन सकते हैं।
सुन सकते हैं चुरा के दिल मेरा
शादी हो या पार्टीज, उनमें अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का यह अमेजिंग गाना चुरा के दिल मेरा न बजाया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर आप अपने मूड को इंस्टेंटली अच्छा बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सॉन्ग बेस्ट है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।