Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड मे कई ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज़ हुई है। साथ ही बॉलीवुड में कई नए चेहरे भी लॉन्च हुए है। साथ ही ये साल आमिर खान के लिए बेहद खास रहा। आमिर खान की फिल्म ऑस्कर के मंच तक पहुँची। आज हम आपको इस साल के पाँच ऐसे नए चेहरे से वाकिफ कराएँगे। जिन्होने ने इस साल दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नही छोड़ी है। साथ ही दर्शकों ने भी उन्हे खूब पसंद किया है। साथ ही हम आपको वो 2 नाम बताएँगे जो आमिर खान के जीवन में एक खास जगह रखते है।
Year Ender 2024: ये है वो पाँच चेहरे जिन्हे दर्शको ने किया है खूब पसंद
जुनैद खान (Maharaj)
बॉलीवुड में फिल्म महाराज से अपनी पहचान बनाने वाले जुनैद खान को दर्शको के तरफ से खूब प्यार मिला है। दर्शकों को फिल्म में जुनैद का अभिनय बहुत पंसद आया साथ ही उनकी सादगी ने लोगो को उनके तरफ आकर्षित किया। बता दे कि जुनैद बॉलीवुड के सूपर स्टार आमीर खान के बेटे है।
जिबरान खान (इश्क विश्क रिबाउंड)
अभिनेता फिरोज़ खान के बेटे जिबरा खान ने बॉलीवुड मे एक बाल कलाकार के रूप में कदम रखा था। साल 2001 में आई फिल्म कभी खुशी कभी गम मेम एक्टर ने एक किरदार मिभाया था। मगर बॉलीवुड में उन्को पहचान साल 2024 में आई फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से मिली।
पश्मीनी रोशन- (इश्क विश्क रिबाउंड)
बॉलीवुड सूपरस्टार ऋतिक रोशन की कजिन और राकेश रोशन की भतीजी पश्मीनी रोशन ने साल 2024 में बॉलीवुड में एंट्री ली है। उन्होने फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में दर्शकों ने उनके काम को काफी सराहा है।
प्रतिभा रांटा- (लापता लेडिज़)
प्रतिभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म लापता लेडीज़ से की। फिल्म को लोगो द्वारा बहुत प्यार मिला और फिल्म ने नए रिकॉर्ड भा सेेट किए। आमिर खान की फिल्म लापता लेडिज़ के अलावा प्रतिभा संजय लीला भंसाली की सीरीज़ हीरा मंडी का भी हिस्सा रही है।
अंजिनी धवन- (बिन्नी एंड फैमिली)
फिल्म बिन्नी एंड फैमिली से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अंदिनी धवन एक्टर सिद्धार्थ धवन की बेटी और सीनियर एक्टर अनिल धवन की पोती हैं. फिल्म में अंजिनी के काम के लिए दर्शक उन्हे खूब पसंद करते है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।