Sophie Rain: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एडल्ट अभिनेत्री सोफी रेन (Sophie Rain) ने अपनी कमाई का स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमें, $43.4 मिलियन डॉलर लिखा हुआ है। अगर इस कीमत को भारतीय रुपए में बदलते हैं तो ये 367 करोड़ रुपए हैं। सॉफी की ये कमाई पिछले साल 2023 की है। सोफी ने ये अर्निंग ओनली फैंस प्लेटफॉर्म (OnlyFans Platform) से की है।
Sophie Rain कौन हैं?
सोफी रेन (Sophie Rain) की उम्र 20 साल है। वह अमेरिका में रहती हैं। सोफी एक मॉडल और एडल्ट कंटेन्ट क्रिएटर (Adult Content Creator) हैं। वह OnlyFans ऐप पर साल 2023 से कंटेन्ट बना रही हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उन्हें लगभग 11 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर सोफी के 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सोफी एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि, उनके माता-पिता बहुत गरीब थे। खबरों की मानें तो मॉडल बनने से पहले वह एक होटल में वेटर का भी काम कर चुकी हैं। सोफी ने ये भी कहा था कि, उनके पिता उन्हें सपोर्ट करते हैं।
Adult Content Creator Sophie Rain की कमाई ने लोगों के उड़ाए होश
एडल्ट कंटेन्ट क्रिएटर (Adult Content Creator) सोफी ने अपनी कमाई का स्क्रीन शॉट 28 नवंबर को एक्स पर पोस्ट किया था और फैंस का धन्यवाद किया था। इस स्क्रीन शॉट में सोफी की कमाई $43.4 मिलियन डॉलर देखी जा सकती है। खबरों की मानें तो वह हर महीने OnlyFans से लगभग 30 करोड़ रुपए कमाती हैं। OnlyFans एक ऐप की तरह काम करता है, जिसमें प्राइवेट वीडियो या फिर बोल्ड कंटेन्ट को लोग शेयर करते हैं और फोलॉवर्स के हिसाब से पैसे कमाते हैं।
20 साल की सोफी रेन (Sophie Rain) भी एक ऐसी ही कंटेन्ट क्रिएटर हैं। सोफी की इस कमाई के स्क्रीन शॉट पर अब तक 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इससे इनकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा लगाया जा रहा है। कई सारे यूजर्स ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर इस चौंका देने वाली कमाई पर लिखता है कि, सोसाइटी कहां जा रही है? इसके साथ ही दूसरा यूजर लिखता है कि, ” ये देख मैं सुसाइड कर लूंगा”। इसके साथ ही एक यूजर लिखता है कि, “इसके माता-पिता को शर्म आ रही होगी।”
OnlyFans Platform क्या है?
OnlyFans एक एडल्ट कंटेन्ट प्लेटफॉर्म (Adult Content Platform) है। इसका इस्तेमाल प्राइवेट फोटो और इरॉटिक कॉन्टेंट को परोसने के लिए किया जाता है। आपकी जानकरी के लिए बता दें, भारत में इसे बैन किया गया है। सेक्शुअल कॉन्टेंट होने के कारण यूजर्स इस प्लेटफॉर्म को खूब देखते हैं। ये पेड सब्सक्रिप्शन पर काम करता है। OnlyFans ऐप को साल 2016 में बनाया गया था। ये ऐप इंस्टाग्नाम और फेसबुक के जैसा ही काम करता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।