Zareen Khan: सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री ज़रीन खान क़ानून के शिकंजे में फंस गईं हैं। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री के खिलाफ एक कंपनी द्वारा कोलकाता में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसपर कारवाई करते हुए अब कोलकाता की एक अदालत ने ज़रीन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
Zareen Khan के खिलाफ क्यों जारी हुआ अरेस्ट वारंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने Zareen Khan के खिलाफ साल 2018 के एक मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी ने अभिनेत्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2018 में 6 इवेंट्स में शामिल होने का वादा किया था जिसे वह पूरा नहीं कर पाईं थीं। दरअसल यह सारे इवेंट्स दुर्गा पूजा के थे जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता और 24 परगना में रखे गए थे। इन्हीं कार्यक्रमों में ज़रीन के शामिल ना होने के बाद इवेंट कंपनी ने अभिनेत्री के ख़िलाफ़ कोलकाता के नारकेलडांगा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस द्वारा एक चार्जशीट सियालदेह कोर्ट में पेश की गई थी जिसपर कोर्ट ने सुनवाई के लिए अभिनेत्री को पेश होने का आदेश दिया था। मगर अभिनेत्री कोर्ट के बार-बार बुलाने के बाद भी पेश नहीं हुईं जिसके बाद कोर्ट ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए अभिनेत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
Salman Khan ने दिलाई थी बॉलीवुड में एंट्री
Zarine Khan ने साल 2010 में रिलीज़ हुई Salman Khan स्टारर फ़िल्म ‘वीर’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। लोगों का कहना है कि अभिनेत्री की शक्ल कैटरीना कैफ से काफी मिलती है जिसके कारण सलमान ख़ान ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री दिलायी थी। वहीं कुछ समय पहले अपने इंटरव्यू के दौरान ज़रीन ने कैटरीना कैफ़ से तुलना किए जाने पर कहा था कि “जब लोग मेरी तुलना कैटरीना कैफ़ से करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं खुद कैटरीना कैफ़ की बहुत बड़ी फ़ैन हूं। लेकिन उनसे तुलना होने के कारण मुझे इंडस्ट्री में अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा नहीं दिया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।