Home मनोरंजन Zebra OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तेलुगु फिल्म ‘zebra’, रिलीज...

Zebra OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी तेलुगु फिल्म ‘zebra’, रिलीज के चंद दिनों में किया करोड़ों का कलेक्शन

तेलुगु फिल्म ज़ेबरा की ओटीटी रिलीज़ आई सामने, बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाी के बाद फिल्म को इस प्लैटफॉर्म पर किया जाएगा रिलीज।

0
Zebra OTT Release
Zebra OTT Release

Zebra OTT Release: प्रिया भवानी शंकर और सत्यदेव कंचराना स्टारर फिल्म जेब्रा को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने के अंदर ही इसे दर्शकों के बीच ओटीटी पर पेश किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस हिट जेब्रा फिल्म के ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आइए जानते है ये मूवी कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकेगी।

(Zebra OTT Release) इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म ‘Zebra’

तेलुगु सुपरहिट फिल्म जेब्रा को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Zebra OTT Release) अहा पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अब तक फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख सामने नहीं आई है। खबर के सामने आते ही फैंस के दिलों में हलचल मच गई। साल के आखिरी दिनों में ये खबर जेब्रा फैंस के लिए सरप्राइजिंग है। ईश्वर कार्तिक द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म में सत्यदेव और प्रिया भवानी शंकर के साथ सत्यराज, धनंजय, अमृता अयंगर , सुनील और सत्या हैं। सूर्या (सत्यदेव) हैदराबाद में ‘बैंक ऑफ ट्रस्ट’ नामक बैंक में सेल्स रिलेशनशिप मैनेजर हैं। वह स्वाति (प्रिया भवानी शंकर) से प्यार करता है जो दूसरे बैंक में काम करती है। एक दिन, स्वाति बैंक में काम करते समय एक छोटी सी गलती कर देती है। इसके कारण, 4 लाख रुपये जो एक खाते में जमा होने चाहिए थे, दूसरे खाते में चले जाते हैं। वह व्यक्ति उन पैसों को खर्च कर देता है।

रिलीज़ के चंद दिनों के अंदर ही कमाए इतने करोड़

जानकारी के लिए बता दे कि फ़िल्म जेब्रा को 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फ़िल्म रिलीज के 12 दिन के भीतर ही लगभग 4 करोड़ की कमाई करती नजर आई। फिल्म को तेलुगु भाषा के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया गया है। अब फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का (Zebra OTT Release) बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Also Read: https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/devara-ne-kuch-kaha-to-samjho-seeing-saif-junior-ntr-tough-competition-will-make-your-soul-tremble-why-is-janhvi-in-news/533111/

Exit mobile version