Monday, December 23, 2024
HomeमनोरंजनZee Studios और Good Bad Films ने आगामी पुलिस नोयर फिल्म 'कैनेडी'...

Zee Studios और Good Bad Films ने आगामी पुलिस नोयर फिल्म ‘कैनेडी’ का पोस्टर किया जारी

Date:

Related stories

Sunny Leone Viral Video: माथे पर तिलक, ध्यानमग्न अवस्था! पति और बच्चों के साथ पारंपरिक परिधान में नजर आईं एक्ट्रेस सन्नी लियोन

Sunny Leone Viral Video: 'सनातन की खूबसूरती यही है कि जो भी इसे समझ ले फिर इससे अछूता नहीं रह सकता है।' ये कथन तब कहे गए जब एक्ट्रेस सन्नी लियोन की भक्ति साधना से जुड़ा एक वीडियो वायरल (Sunny Leone Viral Video) हुआ।
Kennedy: मोचन की तलाश करते हुए विभिन्न परिस्थितियों से घिरे एक अनिद्राग्रस्त पुलिस वाले पर आधारित कहानी आपके लिए तैयार हैं, अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी पुलिस नोयर ‘कैनेडी’ का पहला पोस्टर आउट हो गया है। कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में ‘मिडनाइट स्क्रीनिंग’ श्रेणी में कान्स स्क्रीनिंग के लिए चुने जाने के बाद, निर्माताओं ने आखिरकार पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जो वास्तव में उन सभी पहेली को समेटे हुए है जो दर्शकों के लिए स्क्रीन पर लाने वाली है।

अनिद्राग्रस्त पूर्व-पुलिस की कहानी है ‘कैनेडी’

“कैनेडी” एक अनिद्राग्रस्त पूर्व-पुलिस की कहानी है, जिसे लंबे समय से मरा हुआ समझा गया है लेकिन वह फिर भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम करता है और मोचन की तलाश करता है। फिल्म से पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें लीड एक्टर राहुल भट मेगा कैनवास पर मास्क पहने हुए हैं और सनी लियोन एक दरवाजे के सामने खड़ी होकर चिल्ला रही हैं। पुलिस नोयर की अपनी शैली को बहुत अच्छी तरह से न्यायोचित ठहराते हुए, पोस्टर को लाल और काले रंग की थीम में डिज़ाइन किया गया है, जबकि बंदूक और खून के धब्बे एक संदिग्ध कहानी पर नज़र डालती हैं, जिसे दर्शक फिल्म में देखेंगे।

ये भी पढ़ें: Birthday Special: कभी पैंफलेट बांटकर गुजारा करते थे Varun Dhawan, ये अनसुने किस्से नहीं जानते होंगे आप

क्यों खास है ‘कैनेडी’

इसके अलावा, फ़िल्म का अनुराग कश्यप के घर से आना, जो हमें कई पुलिस नोयर और थ्रिलर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं, अब ‘कैनेडी’ के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार उनकी थाली में क्या नया है। कैनेडी राहुल भट और सनी लियोन अभिनीत अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है जिसका निर्माण ‘जी स्टूडियोज’ और ‘गुड बैड’ फिल्म्स के रंजन सिंह और कबीर आहूजा ने किया है। फिल्म के डीओपी सिल्वेस्टर फोंसेका हैं। संगीत आशीष नरूला,आमिर अज़ीज़ और बॉयब्लैंक के साथ बनाया है। फिल्म की एडिटिंग तान्या छाबड़िया और दीपक कटार ने की है और साउंड डिजाइन कुणाल शर्मा और डॉ. अक्षय इंडिकर ने किया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories