Home हेल्थ AstraZeneca Covid Vaccine: आखिर क्या है टीटीएस और क्या होता है शरीर...

AstraZeneca Covid Vaccine: आखिर क्या है टीटीएस और क्या होता है शरीर पर असर? जानिए लक्षण, साइड इफेक्ट

AstraZeneca Covid Vaccine: एस्ट्राजेनेका का वैक्सीन लगाने वाले लोगों को कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में लिए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और क्यों है यह चर्चा में।

0
AstraZeneca Covid Vaccine
AstraZeneca Covid Vaccine

AstraZeneca Covid Vaccine: कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए दुनिया भर में वैक्सीन अभियान चलाया गया था जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इसमें एक कंपनी एस्ट्राजेनेका भी शामिल था। वहीं अब एस्ट्राजेनेका ने इस बात को स्वीकार किया है कि कोविशील्ड की वजह से टीटीएस साइड इफेक्ट है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या कह रहे हैं डॉक्टर।

टीटीएस की वजह से हो सकते हैं ये दुष्परिणाम

कोविड-19 वैक्सीन से दुर्लभ दुष्प्रभाव को देखते हुए डॉक्टर बी पद्मा श्रीवास्तव चेयरपर्सन न्यूरोलॉजी पारस हॉस्पिटल गुरुग्राम ने इस बारे में कहा है कि मैं हालिया रिपोर्ट पढ़ी हूं जिसमें कहा गया है कि टीटीएस हो रहा है। दुर्लभ घटनाओं में मैं यह कह सकती हूं कि वैक्सीन के कारण कुछ निश्चित परिणाम और टीटीएस (थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) हुआ है। वीडियो में डॉक्टर कहते हैं कि शरीर में खून के थक्के बन जाते हैं तो जो कई कारणों से हो सकता है क्योंकि ब्लड वेसल्स में खून के थक्के जमा हो जाते हैं तो यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकता है। अगर यह थक्का हार्ट में जमा होते हैं तो हार्ट अटैक का कारण बनता है और अगर दिमाग में तो स्टॉक का।

डॉक्टर ने कहीं ये बात

इस वीडियो में डॉक्टर कहते हैं कि अगर वैक्सीन की बात करें तो यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि इससे एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया गया वैसे तो कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आना आम हो गया था लेकिन इस वैक्सीन ने बहुत असर भी दिखाया। लेकिन कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि वैक्सीन के भी दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

आखिर क्या है टीटीएस

रिपोर्ट की माने तो टीटीएस के मामले उन लोगों में ज्यादा देखने को मिले हैं जिन्होंने कोविशील्ड एस्ट्राजेनेका और वैक्सीन लगवाई थी। दरअसल यह खबर उस समय वायरल हुई जब एक रिपोर्ट के मुताबिक एस्ट्राजेनेका ने कोर्ट में यह माना कि उनकी कॉविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। कुछ मामलों में देखने को मिले हैं जो काफी खतरनाक होते हैं। टीटीएस की वजह से शरीर में खून के थक्के बन जाते हैं और शरीर के नसों में खून जम सकता है।

आखिर क्या हो सकते हैं लक्षण

रिपोर्ट के मुताबिक बोलने में परेशानी, अचानक तेज से दर्द, चेस्ट में पेन, सांस लेने में परेशानी, बेहोशी पीठ में दर्द तेज, पसीना आना, सांस लेने में कठिनाई, पेट दर्द रहना, इंजेक्शन वाली जगह से हटकर स्किन पर छोटे खून के धब्बे दिखाई दे सकते हैं। अगर इस सब में से कोई भी लक्षण दिखे तो आप जरूर डॉक्टर से संपर्क करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version