Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यचिकन, मटन के स्वाद को भी मात देती है ये सब्जी, जानें...

चिकन, मटन के स्वाद को भी मात देती है ये सब्जी, जानें नाम और बनाने की विधि

Date:

Related stories

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Best Meat Alternative: अगर आप भी शुद्ध शाकाहारी है तो आज हम आपको एक ऐसी ही सब्जी के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप एक बार खाकर उंगलियां चाटने लग जाएंगे। इस सब्जी की सबसे खास बात यह है कि इसका स्वाद बिल्कुल चिकन, मटन जैसा होता है। बता दें कि इस सब्जी का नाम है पुट-पुट सब्जी। चलिए आपको बताते है कि यह सब्जी कहां मिलती है। और इससे जुड़ी सभी जानकारी।

कैसे उगती है पुट-पुट सब्जी

आपको बता दें कि पुट-पुट सब्जी एक जंगली सब्जी है। जिसके बारे में बताया जाता है कि बादलों की गर्जन के बाद यह सब्जी पैदा होती है। यह छोटी-छोटी गोलियों की तरह रहते है और इनका रंग अलग-अलग होता है। लोगों का कहना है कि इसका स्वाद बिल्कुल मटन की तरह ही लगता है।

मटन से भी महंगी मिलती है यह सब्जी

जो लोग इस सब्जी को खाते है उनका मानना है कि यह चिकन और मटन से भी ज्यादा महंगा मिलता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मार्केट में 600 से 800 रूपये प्रति किलो मिलता है।

कैसे बनती है इसकी सब्जी

अगर इसकी रेसिपी की बात करे तो सबसे पहले पुट-पुट को अच्छे से धोना लेना चाहिए। प्लाज मिलाकर इसको फ्राई करना होता है। लहसुन मसाले और टमाटर मिलाकर इस सब्जी को बनाया जाता है। इसके बनाने की विधि ऐसी है जैसे मटन बनाया जाता है।

Latest stories