Monday, December 23, 2024
Homeहेल्थBotox Injection: कहीं त्वचा की रंगत तो नहीं छीन रहा बोटोक्स ट्रीटमेंट!...

Botox Injection: कहीं त्वचा की रंगत तो नहीं छीन रहा बोटोक्स ट्रीटमेंट! जान लीजिए इसके फायदे और नुक्सान का पूरा गणित

Date:

Related stories

Botox Injection: खूबसूरत और सबसे बेहतर दिखने की चाह हर एक इंसान के अंदर होती हैं, जिसके लिए अपने डेली रूटीन में तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथ ट्रीटमेंट में भी काफी पैसा खर्च करते हैं. बदलते समय के साथ अब लोग प्लास्टिक सर्जरी की जगह दूसरी चीजों का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. बोटोक्स ट्रीटमेंट में ऐसा ही तरीका है जिससे त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाया जाता है. इसके अंतर्गत स्किन पर इंजेक्शन के जरिए डिटॉक्सीफाई करके उसकी रगंत को कई गुना तक बढा देता है. इतना ही नहीं अब इसका इस्तेमाल कई दूसरी बीमारियों को दूर करने के लिए भी हो रहा है, इसी को देखते हुए आज आपकों बोटोक्स इंजेक्शन ट्रीटमेंट के फायदे और नुक्सान बताने जा रहे हैं.

आखिर क्या होता है बोटोक्स?

अब यह सवाल दिमाग में आना जरूरी है कि यह प्रयोग दुनियां में सुंदर दिखने के लिए बड़े स्तर पर होता है वो है क्या.. तो आपको बता दें कि बोटोक्स एक तरह का बेक्टेरियम होता है इसे कोलस्टीडियम बोटुलिनम नाम से भी जाना जाता है. बोटोक्स एक तरह का जहर होता है जिसे थोड़ी मात्रा में प्रयोग करने से यह दवाई का काम करता है. स्किन के साथ कई दुसरी बीमारियों के ईलाज में भी इसका इस्तेमाल होता है मगर ज्यादा डोज लेने से फूड पॉइजनिंग जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं.

कहां होता है बोटोक्स ट्रीटमेंट का इस्तेमाल

बोटेक्स इंजेक्शकन से त्वचा के साथ कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है जिनमें से कुछ के बारें में नीचे बताया जा रहा है.

1.इसकी मदद से आंखें और उसकी मासपेशियों की स्थिती ठीक हो जाती है.

2.बोटेक्स ट्रीटमेंट करके गर्दन की बड़ी से बड़ी ऐथन को दूर किया जा सकता है, साथ ही दर्द में भी आराम मिलने लगता है.

3.बोटोक्स के इंजेक्शन में रीड़ की हड्डी की दिक्कतों को दूर किया जाता है, कमर के दर्द में भी यह एक कारगर ट्रीटमेंट है.

4.पुराने माइग्रेन के दर्द सा आराम दिलाने के लिए भी इसका प्रयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा है.

5.स्किन से जुड़ी हर समस्या जिसमें झुर्रियां, बेजान होना भी शामिल है इसे दूर किया जा सकता है.

बोटोक्स इंजेक्शन के साइडइफेक्ट्स

बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल दुनिया भर में त्वचा के सात कई बीमारियों को दूर करने में किया जा रहा है लेकिन यहां यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह एक तरह का जहर है. बोटोक्स के हमारी बॉडी पर कुछ साइडइफेक्टस भी होते हैं 

1.भूख जरूरत से लगने लगती है.

2.त्वचा पर लाल स्पोट बनना या फिर कहीं पर भी दाने निकलना

3.पेट और उससे जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं.

4.स्वास से जुड़े हुए रोग भी हो जाते हैं जिसमें दमा भी शामिल है.

5.मासपेशियों से ताकत की कमीं रहने लगती हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here