Brain eating Amoeba: पिछले कुछ समय से केरल से ब्रेन ईटिंग अमीबा से बच्चों में संक्रमण की खबरें काफी वायरल हो रही है। इस बीमारी की वजह से 3 बच्चों में संक्रमण बताया जा रहा है। वहीं ऐसे में ब्रेन ईटिंग अमीबा से अपने बच्चों का कैसे बचा कर रखें इस बारे में डॉक्टर प्रियंका शेहरावत लोगों को खास जानकारी देती हुई नजर आई। जी हां, गंदे पानी की वजह से मलेरिया और डेंगू ही नहीं बल्कि ब्रेन ईटिंग अमीबा को भी फैलने का खतरा है। आइए जानते हैं आखिर क्या है यह बला और कैसे आप कर सकते हैं इससे बचाव। आइए जानते हैं।
डॉक्टर से जानिए इस बारे में
इस वीडियो में डॉक्टर प्रियंका शेहरावत यह बताती है कि ब्रेन ईटिंग अमीबा की वजह से एक 5 साल के बच्चे, 13 साल के बच्चे और 14 साल के बच्चे की मौत हो गई जिसे जानकर लोग काफी आहत है। निश्चित तौर पर यह अभी दुर्भाग्य की बात है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। डॉक्टर के अनुसार ब्रेन के अंदर नेग्लेरिया फॉउलेरी अमीबा की वजह से होता है। यह ना नहीं वायरस है न ही जीवाणु। यह अमीबा गर्म ताजा पानी की झीलों में मौजूद होता है।
क्या है खतरा
डॉ प्रियंका बताती है कि कैसे दिमाग में इस अमीबा की वजह से पस बन जाता है जो बाद में इस गंभीर बीमारी की वजह बनती है। डॉक्टर प्रियंका के अनुसार नाक के माध्यम से जाते हुए मस्तिष्क में पस का कारण बनता है यह अमीबा जिसका अब तक कोई उपचार उपलब्ध नहीं है और मृत्यु दर बहुत अधिक है। ऐसे में विशेष सावधानी की जरूरत है।
बरतें ये सावधानियां
- गर्मियों के दौरान गर्म ताजा पानी में गतिविधियों से बचें यानी आप किसी भी स्विमिंग पूल या कोई ऐसी जगह जहां गर्मी ताजा पानी आ रहा है वहां ना जाएं।
- गर्म पानी में तैरते समय हमेशा अपनी नाक को बचाकर रखें और उस पानी से जहां तक हो सके नाक को ऊपर रखें।
- पूल में गोते लगाते समय अपनी नाक को बंद रखें या फिर आप नाक के क्लिप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पानी के अंदर जाकर ज्यादा नीचे जाने से परहेज करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।