Wednesday, October 23, 2024
Homeहेल्थCorona New Variant: एक बार फिर दुनिया पर मंडरा रहा कोरोना का...

Corona New Variant: एक बार फिर दुनिया पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा, एरिस के बाद Covid के नए वेरिएंट हुई एंट्री

Date:

Related stories

Punjab By-Election के लिए AAP की झोंकी ताकत! CM Mann के विजय मंत्र को लेकर चुनावी मैदान में उतरे कार्यकर्ता

Punjab By-Election: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिगुल बच चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राज्य की डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

India-China Relations: BRICS Summit में PM Modi और Xi Jinping के बीच द्विपक्षीय वार्ता, क्या Pakistan के लिए है खतरे की घंटी?

India-China Relations: रूस के कजान (Kazav) शहर में आयोजित BRICS Summit 2024 में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा है। दरअसल आज भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है।

Corona New Variant: 2020 में आई कोरोना महामारी ने सभी को हिला कर रख दिया था हालंकि महामारी के 3 साल बाद हालात सुधरे हुए नजर आ रहे थे लेकिन इसी बीच एक बार फिर दुनिया पर कोरोना‌ का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल पिछले कुछ समय पहले कोविड के नए वेरिएंट एरिस का संक्रमण काफी तेजी से फैला था। एरिस वेरिएंट के ब्रिटेन और अमेरिका में लगातार केस बढ़ते हुए नजर आ रहे थे लेकिन इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि, एरिस बाद अब कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन बीए.2.86 सामने आया है। इस वेरिएंट को लेकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने चेतावनी भी जारी की है।

इन चार देशों में पाए गए नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीए.2.86 के मरीज

दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीए.2.86 को लेकर डब्लूएचओ ने कहा कि, यह कोरोना के बाकी दूसरे वेरिएंट से ज्यादा म्यूट है। इस वेरिएंट का पहला केस इजराइल में पाया गया था। अब तक यह केवल चार देशों में पाया गया है जिसमें डेनमार्क, इजरायल, अमेरिका और यूके का नाम शामिल है। ऐसे में अब एक बार फिर दुनिया पर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। दिन प्रतिदिन कई देशों में कोरोना के केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा है कि, इस वेरिएंट के खतरनाक लक्षण संक्रमित व्यक्ति में दिखाई देते हैं।

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने नए वेरिएंट को लेकर कही ये बात

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने अपने एक्स अकाउंट जिसे पहले ट्विटर भी कहा जाता था। उस पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, “डब्ल्यूएचओ ने बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन के कारण आज कोविड-19 वेरिएंट बीए.2.86 को ‘निगरानी के तहत वेरिएंट’ के रूप में नामित किया है। वहीं डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने एक पोस्ट में कहा, “अभी इसके बारे में बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध है, लेकिन बड़े उत्परिवर्तन। वेरिएंट को ट्रैक करने/नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए कड़ी निगरानी, अनुक्रमण और कोविड-19 रिपोर्टिंग की आवश्यकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories