Home ख़ास खबरें Coronavirus: कोविड के नए वेरिएंट के आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जानें...

Coronavirus: कोविड के नए वेरिएंट के आने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा

Coronavirus कोविड के नए वेरिएंट आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि घबराने की जरूरत नही है

0
Coronavirus
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Coronavirus: भारत में कोविड के नए वेरिएंट ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें कि अधिकारिक आकड़ो के मुताबिक अभी तक कुल 21 मामले सामने आ चुके है। जिसमे सबसे ज्यादा 19 मामले गोवा में आए हैं। वहीं 1-1 मामले महाराष्ट्र और केरला में आए हैं। इस वेरिएंट का नाम JN.1 सब वेरिएंट है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नही हैं।

नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नही है

बुधवार को एनडीटीवी से बात करते हुए नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के सह अध्यक्ष डॉ राजदीप जयदेवन ने कहा कि लगभग 24 घंटो के अंदर कोच्चि क्षेत्र में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों वाले लोगों में से 30 प्रतिशत कोविड पॉजिटिव निकले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड आस- पास के जगहों में भी फेल गया है। उनके पड़ोसी भी कोविड पॉजिटिव निकले है।

 डब्ल्यूएचओ(WHO) के पूर्व वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि खांसी जुखाम को सामान्य बीमारी की तरह ना लिया जाए। जिसमें दिल का दौरा, स्ट्रोक और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको ऐसे कोई लक्ष्ण दिख रहे है तो तुरंत टेस्ट करवाए। हालांकि दोनो विशेषज्ञों ने कहा कि वेरिएंट अधिक संक्रामक है लेकिन अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम है।  

क्या है नए वेरिएंट के लक्ष्ण

डॉ स्वामीनाथन ने कहा नए वेरिएंट के लक्ष्ण बुखार, खांसी, तेज बुखार, महक ना आना, सांस लेने में कठिनाई, कमजोरी, थकावट, भूख ना लगना, उलटी आना अगर इनमे से कोई भी लक्ष्ण है तो तुरंत कोविड टेस्ट कराए। उन्होंने सलाह दी है कि अगर आप भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाते है तो मास्क जरूर पहने। और अगर आप बीमार है तो घर में ही रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version