COVID-19: कोरोनाकाल के बाद हमारी जिंदगी में कई परिवर्तन आए और ऐसे में एक चौंकाने वाला दावा पिछले कुछ समय से कहा किया जा रहा है। दरअसल एक अध्ययन में सामने आया कि कोरोना से पीड़ित होने के बाद अधिकांश महिलाओं में सेक्स के प्रति रुचि कम होती जा रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोरोना यौन एक्टिविटी को खराब कर सकता है। यह सेक्स पर हानिकारक प्रभाव डालता है। रिसर्च में यह भी कहा गया है कि अगर आप लंबे समय से कोरोना से पीड़ित रहे हैं तो यह आपके रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी असर करता है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कैसे इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
COVID-19 के बाद हील होने में समय
यह बात सच है कि अपनों से दूर होने और पार्टनर के साथ कम समय बिताने की वजह से अक्सर ऐसा होता है। वहीं COVID-19 से पीड़ित होने के बाद आपका शरीर उस तरह से काम नहीं करता है और इसे हील होने में कम से कम 6 महीने का समय लगता है। लोग अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। इस वजह से भी ये समस्याएं होती हैं। ऐसे में कहा गया है कि स्ट्रेस को कम करने और हेल्दी लाइफ़स्टाइल को अपनाकर आप सेक्सुअल डिजायर को वापस पा सकते हैं।
पार्टनर के साथ घर में बिताए क्वालिटी टाइम
कहा गया है कि यह बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ घर में क्वालिटी टाइम बिताए। उनसे इमोशनल बॉन्डिंग और यौन सेटिस्फेक्शन को लेकर बात करें। 2023 में अमेरिकन जर्नल आफ ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी के मुताबिक COVID-19 के बाद 30% महिलाओं को सेक्स करने के बाद प्रॉब्लम हुआ। अगर ऐसा होता है तो जरूरी है कि उन्हें ट्रीटमेंट की जरूरत है। यह बात सच है कि आप सेक्सुअल प्रॉब्लम्स के लिए एक्सपर्ट से बात करें क्योंकि यह आपकी जिंदगी को खराब कर सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।