Curry Leaves: इंडियन किचन में कई तरह के ऐसे मसाले और चीजें हैं जो हम बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन बस फर्क इतना होता है कि हमें उन चीजों के बारे में पता नहीं होता। ऐसी ही एक चीज है कड़ी पत्ता जिसको हम कई बीमारियों में दवाई की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। साउथ इंडियन डिशेज में इस्तेमाल होने वाले कड़ी पत्ते में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसका इस्तेमाल कर हम शरीर में होने वाली कई बीमारियों को खत्म कर सकते हैं।
बालों जड़ो को करें मजबूत
किचन में रखे हुए कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल हम अपने बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए भी कर सकते हैं। बता दें कि खराब लाइफस्टाइल और बेकार खान पीन की वजह से बाल समय से पहले ही सफेद होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके लिए आप करी पत्ते को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इसके बाद उस पाउडर को थोड़ा-थोड़ा पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों में लगाएं इस तरह आप अपने सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं और ऐसा करने से बालों की जड़ें भी मजबूत होती है।
डायबिटीज में है असरदार
देश के ज्यादातर लोग डायबिटीज की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में करी पत्ते को इस का रामबाण इलाज माना जाता है कि, कड़ी पत्ते के सेवन से इंसुलिन उत्पादन करने वाली कोशिकाएं मजबूत हो जाती है इसी के साथ ब्लड ग्लूकोस लेवल भी कम होता है। ऐसे में अगर आप भी डायबिटीज के पेशेंट है तो आप कड़ी पत्ते को चबाकर या उसका रस निकालकर पी सकते हैं।
चेहरे पर निखार लाने के लिए
ग्लोइंग त्वचा कौन नहीं चाहता ऐसे में अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां या चेहरे की रौनक चली गई है तो आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को चमकदार और ग्लोइंग बना सकती हैं। इसके पत्ते का घोल बनाकर आप चेहरे पर लगाएं। इसी के साथ बेहतर रिजल्ट के लिए आप करी पत्ते को बेसन और शहद में मिलाकर भी अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।