Dengue Fever: बदलते मौसम के साथ देशभर में लगातार तेजी से आ रहे डेंगू के मामलों में भी भारी इजाफा हुआ है. इस वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढती जा रही है, इसके शुरूआती लक्षणों में तेज ठंड लगना और बुखार आना शामिल हैं. लोग अक्सर इसे हल्के में ले लेते हैं और ऐसा कुछ मेहसूस होने पर भी सबसे पहले पेरासिटामोल लेना पसंद करते हैं. अगर आप भी यही कर रहे हैं तो तुरंत सावधान हो जाइए वरना इसका भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है. आज इस छोटी सी गोली के हमारे ऊपर पड़ने वाले बड़े नुक्सानों के बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
डेंगू का बुखार आम बुखार से कैसे अलग है
यहां यह जान लेना जरूरी है कि डेंगू के दौरान आने वाला बुखार आम बुखार से बिल्कुल ही अलग होता है. यह तेजी से चढने के साथ पूरे शरीर और हड्डियों में भी दर्द पैदा कर देता है. डेंगू में तेजी से शरीर की प्लेटलेट्स गिरने लगती है जिसे ठीक करने में पेरासिटामोल की दवा शुरूआत में दी जाती है. यह दर्द को कम करने में मदद करती है साथ ही शरीर को आराम भी देती है.
कब और क्यों दी जाती है पेरासिटामोल?
आमतौर पर पेरासिटामोल की गोली को हल्की हरारत, बुखार और सर्दी खासी से होने वाले शरीर के दर्द में दिया जाता है. वहीं थोड़ा ज्यादा बुखार आने पर इसकी डोज को उसी के हिसाब से बढा दिया जाता है. डेंगू में भी इसकी डोज दी जाती है मगर एक हद से ज्यादा इस दवाई का सेवन उल्टा शरीर को ही नुक्सान पहुचाने लगता है जिससे कई परेशानियां हो सकती है.
शरीर पर कैसे पहुंचाती है नुक्सान
ज्यादा पेरासिटामोल के इस्तेमाल हमारे शरीर को इसका आदि बना देता है जिस वजह से कुछ न होने पर भी यह इसकी डिमांड करने लगता है. इसे ज्यादा लेने से पेट में दर्द, हाथों पैरों में सूजन, होटों का रंग नीला पड़ना, उल्टी जैसी तमाम दिक्कते हो सकती हैं. वहीं इसे लेने से कोमा में जाने तक की नौबत भी आ सकती है इसलिए इसका उपयोग केवल जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए और अपने शरीर को किसी भी दवाई का आदि नही बनने देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताए गए स्वास्थ्य, हेल्थ अपडेट, न्यूट्रीशन, पोषण, चिकित्सा व चिकित्सकीय सहायता संबंधी किसी भी तरह के उपचार/उपाय/विधि/दवा/डाइट/तरीका/दावों पर अमल करने से पहले संबंधित डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। चिकित्सकीय सलाह के बाद ही सुझाए गए उपायों व तरीकों को अमल में लाएं। इस आर्टिकल के जरिये हमारा उद्देश्य केवल जानकारी व सूचना उपलब्ध करवाना है। DNP INDIA MEDIA NETWORK आर्टिकल में दिए गए संबंधित विवरणों की सटीकता /प्रमाणिकता/गारंटीड लाभ व दावों की पुष्टि नहीं करता है और न ही इसके लिए उत्तरदायी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।