Disease X: कोरोना के जख्म से अभी तक दुनिया पूरी तरह उभर भी नहीं पाई है कि भविष्य में आने वाली बीमारियां डराने लगी हैं। इन दिनों डिजीज एक्स को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं जिसके बारे में दुनिया ने विचार करना शुरू कर दिया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस इस खतरे की महज शुरूआत भर हो सकता है, भविष्य में आने वाली बीमारियां इससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं।
क्या है यह डिजीज एक्स
दरअसल डिजीज एक्स शब्द हाल ही में डब्लुएचओ यानि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ओर से दिया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस आने वाली बीमारी से कोरोना से कई गुना ज्यादा मौते हो सकती हैं। इसे लेकर अब हर जगह चर्चाएं शुरू हो चुकी है, इस नए वायरस को डिजीज एक्स के नाम से बुलाया जा रहा है। कोरोना ही लगातार रूप बदलकर लोगों को डराने के लिए आ जाता है, ऐसे में भविष्य की आशंकाओं पर बात करना और भी जरूरी हो जाता है।
वैज्ञानिक कर रहे हैं खतरनाक बीमारी के लिए सचेत
रिसर्च की मानें तो हमारी इस दुनिया में अबतक केवल 25 फेमिली के वायरस को ही खोजा जा सका है, वहीं अभी भी लाखों वायरस ऐसे हैं जिनकी खोज होनी अभी बाकी है। ऐसे में भविष्य में खोजे जाने वाले वायरस और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं, डिजीज एक्स को भी इन्हीं में से एक माना जा रहा है। बहरहाल इस तरह की बीमारियों को लेकर सरकार को अपनी कमर कसने की जरूरत है ताकि इस तरह की आपदाओं का सामना करने के लिए हम हमेशा तैयार रह सकें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।