Friday, November 22, 2024
HomeविडियोDoctor’s day 2024: मरीजों को दवा नहीं बल्कि डॉक्टर्स करते हैं निरोग!...

Doctor’s day 2024: मरीजों को दवा नहीं बल्कि डॉक्टर्स करते हैं निरोग! जानिए क्या कह रही हैं AIIMS की न्यूरोलॉजिस्ट

Date:

Related stories

AIIMS Recruitment 2024: एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, विकलांगों के लिए निशुल्क आवेदन का प्रावधान; जानें डिटेल

AIIMS Recruitment 2024: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नर्सिंग ऑफिसर के पोस्ट पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Lal Krishna Advani: दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हुए BJP के वरिष्ठ नेता LK Advani, जानें क्यों हुए थे भर्ती?

Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को आज राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

दिल्ली AIIMS में नौकरी पाने का शानदार मौका, तनख्वाह 50 हजार से भी ज्यादा; जानें भर्ती से जुड़े सभी जरुरी डिटेल

AIIMS Delhi Recruitment 2024: नौकरी की तलाश में जुटे योग्य उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में जूनियर रेजीडेंट के रिक्त पड़े 220 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए चिकित्सा संस्थान की ओर से भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है।

AIIMS Paper Leak: एम्स में नर्सिंग भर्ती का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्क्रीनशाट, छात्रों ने की शिकायत

AIIMS Paper Leak: एम्स में बीते दिनों नर्सिंग भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा का पेपर लीक होेने का मामला सामने आया है।

Doctor’s day 2024: यह बात सच है कि डॉक्टर को धरती पर जीवनदायिनी कहा जाता है। धरती के भगवान के योगदान और सराहना के लिए एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह बात सच है कि मरीजों को ठीक करने और उनकी बीमारियों को जड़ से खत्म करने में डॉक्टर की अहम भूमिका होती है। ऐसे में एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका शेहरावत ने एक वीडियो को शेयर करते हुए सभी डॉक्टर को शुभकामनाएं देती नजर आई और इसके अलावा उन्होंने मरीजों से खास गुजारिश की है। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में खास जो चर्चा में है और क्या कह रही है डॉक्टर प्रियंका।

डॉक्टर्स का भरोसा और सम्मान जरूरी

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसमें वह यह कहती हुई नजर आती है कि 1 जुलाई को डॉक्टर डे मनाया जाता है। आप देख सकते हैं कि सभी डॉक्टर क्लीनिक में बैठे हैं लेकिन यह मत भूलो कि बहुत मेहनत लगी है बहुत उथल-पुथल हुई बहुत सारी रातें जाकर बितानी पड़ी यह पाने के लिए इसलिए मरीज से सिर्फ वे यही मांगते हैं कि वह भरोसा और सम्मान करें। इसलिए अपने डॉक्टर पर भरोसा और सम्मान करें। यह बात सच है कि डॉक्टर पर भरोसा और सम्मान करने के बाद ही आप उनके साथ तालमेल बिठा सकते हैं।

डॉक्टर्स को शुभकामनाएं

इस वीडियो में डॉक्टर प्रियंका सभी डॉक्टर को बधाई देती हुई नजर आती है। वह कहती हैं कि मेरे सभी सहकर्मी डॉक्टर, सभी भावी डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर, मेरे सभी दोस्त आप सभी को डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं। आपने अब तक बहुत अच्छा काम किया है अपना सर्वश्रेष्ठ करते रहे।

मरीज के लिए दवाई से भी फायदेमंद हैं डॉक्टर

वह आगे कहती है कि यह ना भूलें कि दवाई सिर्फ बीमारियों को ठीक कर सकती है लेकिन डॉक्टर ही मरीज को ठीक कर सकते हैं। आपका धन्यवाद और आपका दिन शुभ हो। यह सच है कि दवाई तो बीमारी को खत्म करने के लिए असरदार है लेकिन डॉक्टर के इमोशनल सपोर्ट के बिना मरीज कभी भी ठीक नहीं हो सकते। डॉक्टर मरीज को ठीक करने के लिए वह सब कुछ करते हैं जो जरूरी होता है। ऐसे में इमोशनली भी डॉक्टर मरीज के साथ खड़े रहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories