Home देश & राज्य Dog Bites Treatment: कुत्ते ने काट लिया तो फटाफट करें ये काम,...

Dog Bites Treatment: कुत्ते ने काट लिया तो फटाफट करें ये काम, देरी होने पर जा भी सकती है जान  

Dog Bites Treatment: बीते कल गाज़ियाबाद में एक आवारा कुत्ते के काटने से 14 वर्षीय बच्चे की जान चली गयी। ऐसे में कुत्ते के काटने पर आपको फ़ौरन यह काम करना चाहिए। साथ ही इसके रोकथाम के लिए क्या-क्या इलाज हैं। आइए जानते हैं।

0
Dog Bites Treatment
Dog Bites Treatment

Dog Bites: देश में अब आवारा और पालतू कुत्ते के काटने की खबर ज्अब बढ़ने लगी है। लोग गली के बाहर निकलने से डरने लगे हैं। खबरों की मानें तो आवारा कुत्तों का सबसे ज्यादा निशाना बच्चे बन रहे हैं। अभी बीते कल ही दिल्ली-एनसीआर (गाज़ियाबाद) में एक आवारा कुत्ते के काटने से 14 वर्षीय बच्चे की जान चली गयी।  ऐसे में आज हम आपको बताएंगे, कि आखिर डॉगी से आपको कैसे बचना है और इसके रोकथाम के लिए क्या-क्या इलाज हैं। आइए जानते हैं।

डॉगी ने काट लिया तो फ़ौरन करें यह काम

सबसे पहले आपको चाहिए, कि बिना वजह आप सभी रात्रि में घर से बाहर न निकलें। अक्सर देखा गया है, कि कुत्ते रात के समय में लोगों को काट लेते हैं। फिर भी यदि आपको कोई कुत्ता काट लें, तो ऐसी स्थिति में आप घबराएं नहीं। इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल जाकर 24 घंटों के भीतर रेबीज का इंजेक्शन लगवाए। ध्यान रहें इस दौरान आप किसी भी झाड़फूक  न पड़े। नहीं तो आपकी जान भी जा सकती है।        

गाज़ियाबाद में गली के कुत्ते का शिकार बना था मासूम 

बीते कल ही उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जब एक बच्चे ने अपने पिता के गोद में तड़प-तड़पकर जान दे दी। ख़बरों की मानें तो बच्चे को एक गली के कुत्ते ने डेढ़ महीने पहले अपना शिकार बनाया था। ऐसे में 1 सितंबर को अचानक से उसकी हालत बिगड़ने लगी। वह कुत्तों की तरह व्यवहार करने लग गया था। तब मासूम के घर वाले आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बताया, कि बच्चे के शरीर में कुत्ते के काटने के कारण इन्फेक्शन फ़ैल गया है। बच्चे के बचने के कोई आसार न दिखता देख डॉक्टर्स के टीम ने जवाब दे दिया। ऐसे में बताया जा रहा है, रोता-बिलखता बाप की गोद में अंततः बच्चे ने दम तोड़ दिया।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version