Energy Booster Foods: किसी भी काम को करने के लिए शरीर में एनर्जी की जरूरत होती ही है इसकी आपूर्ति शरीर में हम जो भी कुछ खाते हैं उसके जरिए होती है. तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खाने-पीने की गलत आदतों के चलते लो एनर्जी की समस्या ज्यादा देखी जा रही है. हम जो भी फास्ट फूड खाते हैं कि उसमें पोषक तत्व होने की जगह केवल फेट ही मौजूद होती है जिसका हर्जाना हमारे शरीर को लो एनर्जी के रूप में उठाना पड़ता है. अगर आप इसका सामना कर रहे हैं तो इसी परेशानी को देखते हुए आज यहां कुछ फूड्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपके शरीर को एनर्जेटिक रहने में मदद करेंगे.

ज्यादातर लोगों को होती है लो एनर्जी की प्रोबलम

कम ऊर्जा होने की वजह से जहां एक तरफ हम उतनी तेजी से काम नहीं कर पाते तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के बीच भी मजाक का टॉपिक बनते हैं. वहीं ऐसे लोगों को जल्दी से चक्कर भी आ जाते हैं जोकि बिल्कुल भी ठीक नहीं है. नीचे कुछ उपाए बताए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर सकते हैं.

लाइफस्टाइल में करें बड़े बदलाव

हम जिस तरह की लाइफ जीते हैं वैसे ही बन जाते हैं ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि खाने से लेकर सोने तक हर चीज का सही से ख्याल रखा जाए. एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करके ही आप अच्छा महसूस कर सकते हैं. इससे न केवल दिमाग को तंदरूस्त बना जाता है बल्कि शरीर को भी नई ताकत मिलती है.   

मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट्स बूस्ट कर देते हैं एनर्जी

ड्राई फ्रूट्स को ज्यादातर लोग हल्के में लेते हैं मगर इसके हमारे शरीर पर अनगिनत फायदे हैं. काजू, बादाम से लेकर किशमिश और अंजीर तक हर तरह के ड्राय फ्रूट का सेवन कर सकते हैं वहीं बता दें कि गर्मियों के मौसम में भिगोकर लेना शरीर के लिए फायदेमंद रहता है.

दालों से आती है शरीर में ताकत

घर में बनने वाली दाल टेस्टी होने के साथ पोषक तत्वों से भरपूर भी होती है, हर तरह की दाल में प्रोटीन पाया जाता है जोकि शरीर को एनर्जी देता है. दिन में एक बार इसको खाने से शरीर को ताकत मिलती है.

अण्डों के सेवन से मिलती है ऊर्जा

शरीर को हेल्दी बनाए रखने के हर वक्त कुछ न कुछ खाते रहने से बेहतर है कि जो भी खाया जाए वो हेल्दी हो. इसके लिए डाईट में अण्डों को शामिल कर सकते हैं, बता दें कि अण्डे एनर्जी का एक अच्छा सोर्स हैं जो जल्दी थक जाने के रिस्क को कम कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here