Eye Care In Summer: गर्मी के बढ़ते तापामान की वजह से लोगों को पहले से ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में राजस्थान के बाड़मेर इलाके से एक नई आंखों की बीमारी के बारे में पता चला है ,जो तेज गर्मी की वजह से होती हैं। राजस्थान में झुलसती हुई गर्मी के कारण काफी लोग इस बीमारी का शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं। बढ़ती हुई गर्मी के तापमान और गर्म हवा के चलते बाड़मेर इलाके में टेरिजियम काफी तेजी से फैल रहा हैं। इस खबर के माध्यम से आपको इस बीमारी के लक्षण , इसका किस तरह से बचाव किया जाता है इन सबके बारे में जानकारी मिलेगी।
क्या होता है टेरिजियम
इस बीमारी को सर्फर आई के नाम से भी जाना जाता हैं। इस बीमारी की शुरूआत में आखों के सफेद भागों पर एक बादल जैसी परत बनी शुरू हो जाती हैं। यह परत बाहरी तरफ से बनते हे आंखों को अंदर तक जाती हैं। इस स्थिती में आंखों के सफेद भाग में पूरी गुलाबी नसे दिखना शुरू हो जाती हैं।
कैसे होती है यह बीमारी
बहुक अधिक गर्मी या सीधा सूरज की किरणों का आंखों में पड़ना ,ज्यादा समय तक स्क्रीन को देखना से आखों को गर्मी लगती है, जिस कारण से आंखों में पानी आने लगता हैं और टेरिजियम की बीमारी शुरू हो जाती हैं। अधिकतर यह बीमारी उन लोगो में देखने को मिलेगी जो काफी ज्यादा गर्म इलाके में रहते हैं।
क्या है इसके लक्षण
वैसे इस बीमारी के कोई खास अलग से तो लक्षण नहीं है। फिर भी इसके अलावा यदि आपकी आंखें लाल हो रही हैं। आंखें सूज रही हो या फिर दिखने में कोई तकलीफ हो रही हो , आंखों का सूखना , आंखों में खुजली होना आदि इसके लक्षण हैं।
कैसे करें इसका बचाव
इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए ज्यादा धूप नें निकलने से बचने की कोशिश करना, हर 20 मिनट बाद आंखों को ठंडे पानी से धोते रहना चाहिए । डॉक्टर की सलाह के अनुसार आई ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए ।
किस वर्ग के लोगो को होती है यह बीमारी
टेरिजियन बीमारी अधिकतर 20 वर्ष की उम्र से लेकर 40 वर्ष की आयु के लोगों को होती है। इसके अलावा अधिक इस बीमारी के शिकार अभी तक केवल पुरूष ही देखने को मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें : Mohabbat Ki Dukaan: अब अमेरिका में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे राहुल गांधी, कांग्रसे ने जारी किया कार्यक्रम का पोस्टर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।