Monday, December 23, 2024
Homeहेल्थFlipkart Sale: जिम लवर्स को 50 फीसदी छूट पर मिल रहा सफोला...

Flipkart Sale: जिम लवर्स को 50 फीसदी छूट पर मिल रहा सफोला के पीनट बटर! दिमाग के साथ शरीर को बनाएं मजबूत

Date:

Related stories

Flipkart Sale: आपने अकसर जिम करने वाले लोगों को पीनट बटर का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा। ये मूंगफली का बना होता है, जिसमे कई सारे विटामिन होते हैं। आयरन, मैग्निशियम और पोटैशियम के साथ इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अगर आप इसे रोजाना सीमित मात्रा में इस्तेमाल करेंगे तो आपका शरीर मजबूत बना रहेगा।

सफोला के पीनट बटर पर मिल रही 50 फीसदी की छूट

अपने युजर्स की इसी जरुरत और हेल्थ का ध्यान रखेत हुए ऑन लाइ शॉपिंग कंपीन फ्लिपकार्ट एक ऐसा ऑफर लेकर आयी है, जो कि, आपको पैसे भी बचाएगा और आपकी हेल्थ को भी मजबूत रखेगा।Flipkart Sale से Saffola के Fittify Tasty Peanut Butter Dark Chocolaty Extra Crunchy वाले 340 ग्राम के पीनट बटर पर फ्लिपकार्ट 50 फीसदी की छूट दे रहा है। जिसके बाद आपको ये 220 रुपए की जगह 110 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने इस डिस्काउंट के साथ लिखा है कि, इसका लाभ लेने के लिए कम से कम 2 पीनट बटर को ऑर्डर करना पड़ेगा।इसके साथ ही इस पर कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनके द्वारा पीनट बटर को और भी कम कीमत पर घर लाया जा सकता है।

पीनट बटर के फायदे

ये पूरी तरह से वेज से बना है। इस 1 साल तक स्टोर किया जा सकता है। आप इसे किसी भी स्थान पर घर में रख सकते हैं। इसके प्रोटीन्स की बात करें तो इसमें 100 कैलोरी, – 601 ग्राम प्रोटीन , 20.0 ग्राम कार्बोहाइड्रेट , 33.3 चीनी , 17.0 ग्राम फाइबर , 6.7 ग्राम फैट जैसी खूबियां मिल रही हैं। जो कि, आपके स्वस्थ को मजबूत और टिकाऊ रखेगा।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here