Tuesday, November 19, 2024
Homeहेल्थHealth Tips: ब्लड शुगर लेवल की परेशानी को दूर करेगा करेला और...

Health Tips: ब्लड शुगर लेवल की परेशानी को दूर करेगा करेला और जामुन का जूस, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका

Date:

Related stories

Health Tips: करेला और जामुन का जूस पीने से ना केवल आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है। करेला में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो हमारे शरीर के अंदर से टॉक्सिंस को निकालने में भी मदद करता है और खून को साफ कर त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाता है।

ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करता है करेला और जामुन का जूस

अगर आप हाई ब्लड शुगर की समस्या से परेशान हैं तो आपको नियमित रूप से करेला और जामुन के जूस का सेवन करना चाहिए। करेला और जामुन के जूस का नियमित रूप से सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कम होता है। हालांकि डायबिटीज के मरीजों को यह चिंता रहती है कि वह क्या खा सकते हैं और क्या नहीं खा सकते हैं लेकिन करेला और जामुन दोनों ही डायबिटीज के पेशेंट के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

Also Read: लंबी उम्र के लिए आज ही लाइफस्टाइल में एड करें ये 6 Exercise, मात्र 15 मिनट करने से मिलेगा फायदा

त्वचा और बालों की खूबसूरती भी रहती है बरकरार

करेला और जामुन का जूस पीने से ना केवल इम्युनिटी बढ़ती है बल्कि डाइजेशन से संबंधित समस्याएं भी दूर होती है और मेटाबॉलिज्म भी स्ट्रांग बनता है। करेले और जामुन के मिश्रण से बनने वाला यह जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी चमत्कारिक औषधि से कम नहीं है। इसके अलावा इसके नियमित सेवन से त्वचा और बालों की खूबसूरती भी बरकरार रहती है।

जाने करेला और जामुन का जूस बनाने की विधि और उसके फायदे

करेला और जामुन का जूस बनाने के लिए आधा करेला और 5-6 बीज वाले जामुन लें और इन्हें अच्छे से ब्लेंड कर लें और छलनी से जूस को छान लें। इसके बाद आप चाहें तो इसमें एक चम्मच नींबू का रस और सेंधा नमक भी मिला सकते हैं। लीजिए तैयार है बेहद हेल्दी और स्वादिष्ट करेले और जामुन का जूस। वही बात अगर इसके फायदे की करे तो यह आपके और हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। खास तौर पर यह डायबिटीज के पेशेंट के लिए चमत्कारी साबित होता है। इसके नियमित सेवन से इन्सुलिन लेवल को संतुलित करने में मदद मिलती हैं। इसके अलावा यह शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही डाइजेशन से संबंधित समस्याओं को दूर कर मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है।

Also Read: Sunny Leone के इस ट्रेडिशनल लुक को देख कायल हो जाएंगे आप, ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक है बेहद खास

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories