Health Tips: बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी कई परेशानियां सामने आती है कुछ तो घरेलू उपायों से ठीक हो जाता हैं, लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं जिनका क्योर केवल डॉक्टर ही कर सकते हैं। ये समस्याएं हैं स्किन एलर्जी की, बारिश में अक्सर देखा जाता है कि, कुछ लोगों की स्किन गुलाबी धब्बों से ढक जाती है। दरअसल ये धब्बे फंगल इंफेक्शन की निशानी होते हैं। फंगल इंफेक्शन में खुजली और रेडनेस की शिकायत आम बात है। इस इंफेक्शन का नाम टीनिया वर्सिकलर है।
शरीर पर फैल सकती है ये बीमारी
टीनिया वर्सिकलर स्किन कंडीशन मौसम में अधिक नमी के कारण होता है। अगर बारिश में भीग गए या फिर ह्यूमिडिटी के कारण अधिक पसीना होता है, तो फंगल इंफेक्शन होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। फंगल इंफेक्शन शरीर के कई हिस्सों में फैल सकता है। ये चेहरे, हाथ, कंधे, चेस्ट और पीठ पर फैल सकता है। फंगल इंफेक्शन फैलने से शरीर पर खुजली के साथ लाल-गुलाबी धब्बे होने लगते हैं। इस कंडीशन को ठीक होने में कम से कम दो हफ्तों का समय लगता है। अगर इसके बावजूद ठीक नहीं होता तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
टीनिया वर्सिकलर से रोक थाम
- गर्मी व नमी वाले मौमस में ढीले कपड़े पहने। ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से इसके होने का खतरा बढ़ता है।
- एक्सरसाइज के बाद तुंरत नहाएं। अधिक पसीने के कारण भी फंगल इंफेक्शन हो सकता है।
- इंफेक्शन होने की स्थिति में खुलजी ना करें, इससे इंफेक्शन फैलने लगता है।
- प्रभावित स्किन पर एंटी फंगल शैंपू और क्रीम लगाएं।
- नहाने के पानी में नीम ऑयल का इस्तेमाल करें।
टीनिया वर्सिकलर से ऐसे करें बचाव
टीनिया वर्सिकलर को आम भाषा में फंगल इंफेक्शन भी कहा जाता है। इसे ठीक करने के लिए एंटीफंगल स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करें।
इंफेक्शन वाले हिस्से को हाईड्रेट रखें, ताखि ड्राइनेस की वजह से खुजली की समस्या ना हो।
प्रभावित स्किन पर हल्दी और शहद का मिक्सचर लगाएं। हल्दी और शहद में नेचुरली एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जोकि इंफेक्शन को बढ़ने से रोकता है।
टीनिया वर्सिकलर होने से स्किन ड्राई हो सकती है, इसलिए एंटी फंगल मॉस्चराइजर का उपयोग करें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।