Heat Wave: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का माहौल है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव के साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। भारत के अलग-अलग इलाकों में मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अतुल माथुर ने अपनी राय रखी है।
चिकित्सा क्षेत्र के एक्सपर्ट डॉ. अतुल माथुर का कहना है कि “भारत आक्रामक तापमान व हीट वेव (Heat Wave) का सामना कर रहा है। इसके कारण, एक सामान्य व्यक्ति को भी हृदय प्रणाली से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।” विशेषज्ञ ने इस स्थिति में बचाव के लिए लोगों को हाइड्रेटेड रहने व अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी है।
बढ़ता तापमान है चिंता का विषय
भारत के विभिन्न हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इस क्रम में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण व उत्तर पूर्वी के अलग-अलग राज्यों में सामान्य तापमान का आंकड़ा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है।
मौसम की इस मार व हीट वेव को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञ व इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अतुल माथुर ने अपनी राय रखी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भारत के विभिन्न हिस्सों में हीट वेव व चढ़ते तापमान के बीच एक सामान्य व्यक्ति को भी हृदय प्रणाली से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा एक्सपर्ट की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि यदि लोग पानी नहीं पी रहे हैं, तो वे डीहाइड्रेटेड हो जाएंगे।
कैसे करें बचाव?
तपती गर्मी व हीट वेव (Heat Wave) के इस माहौल में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के तरकीब आजमाने होंगे जिससे कि भिन्न प्रकार की बिमारियों से बचा जा सके। एक्सपर्ट अतुल माथुर का कहना है कि इस स्थिति में जिन लोगों को पहले से हृदय संबंधी समस्याएं हैं, उनका बीपी हाई हो जाता है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के साथ सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए नियमित रूप से पानी पीते रहें और अत्यधिक गर्मी के इस माहौल में घरों से बाहर ना निकलें।