Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंHeat Wave: क्या तपती गर्मी व बढ़ते तापमान से हो सकती हैं...

Heat Wave: क्या तपती गर्मी व बढ़ते तापमान से हो सकती हैं हृदय संबंधी समस्याएं? जानें विशेषज्ञ की राय

Date:

Related stories

Shilajit: आखिर क्यों बंदरों को पसंद है शिलाजीत खाना? देखें रिपोर्ट

Shilajit: हिमालय की चट्टानों से पाए जाने वाले चिपचिपे और गाढ़ा भूरे रंग के पदार्थ शिलाजीत को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शिलाजीत पदार्थ को बंदर भी बड़े चाव से खाते हैं और इसी कारण उनके अंदर शक्ति, दीर्घायु और बुद्धिमत्ता जैसी चीजें पाई जाती हैं। (Shilajit)

छात्र त्रस्त, सरकार मस्त! बेगूसराय में तपती गर्मी से कई बच्चे बेहोश; जानें क्यों सुर्खियों में छाया शिक्षा विभाग का ये फैसला

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित शेखपुरा को लेकर आज चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल शेखपुरा के एक स्कूल में तपती गर्मी व हीटवेव (Heatwave) के कारण कई छात्र बेहोश हो गए जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bronchoscopy: इलाज का मॉडर्न तरीका! जानें क्या है ब्रोंकोस्कोपी और कैसे 14 वर्षीय बच्ची के लिए साबित हुआ मददगार?

Bronchoscopy: तकनीक के इस बढ़ते दौर में इलाज कि विधि भी दिन-प्रतिदिन बदलती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित तमिलनाडु के तंजावुर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने साढ़े तीन मिनट में ही 14 वर्ष की लड़की के फेफड़े से 4 सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर रिकॉर्ड बनाया है।

Punjab News: पंजाब में तपती गर्मी के साथ हीट वेव का कहर! जानें इस मौसम में खुद को कैसे रखें सुरक्षित?

Punjab News: पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है। इसके तहत राज्य के कई ऐसे इलाके हैं जहां तापमान लगातार 42 से 45 डिग्री सेल्सियस को पार करता नजर आ रहा है।

Saudi King Salman के फेफड़ों में सूजन, आनन-फानन में शुरू हुआ इलाज; जानें इस गंभीर बिमारी से कैसे बचें?

Saudi King Salman: सऊदी अरब के 88 वर्षीय किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चिकित्सकों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के तहत सऊदी किंग सलमान बिन के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया है जिसके कारण उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है।

Heat Wave: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का माहौल है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव के साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। भारत के अलग-अलग इलाकों में मौसम की ताजा स्थिति को देखते हुए इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अतुल माथुर ने अपनी राय रखी है।

चिकित्सा क्षेत्र के एक्सपर्ट डॉ. अतुल माथुर का कहना है कि “भारत आक्रामक तापमान व हीट वेव (Heat Wave) का सामना कर रहा है। इसके कारण, एक सामान्य व्यक्ति को भी हृदय प्रणाली से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।” विशेषज्ञ ने इस स्थिति में बचाव के लिए लोगों को हाइड्रेटेड रहने व अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी है।

बढ़ता तापमान है चिंता का विषय

भारत के विभिन्न हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इस क्रम में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण व उत्तर पूर्वी के अलग-अलग राज्यों में सामान्य तापमान का आंकड़ा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है।

मौसम की इस मार व हीट वेव को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञ व इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अतुल माथुर ने अपनी राय रखी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भारत के विभिन्न हिस्सों में हीट वेव व चढ़ते तापमान के बीच एक सामान्य व्यक्ति को भी हृदय प्रणाली से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा एक्सपर्ट की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि यदि लोग पानी नहीं पी रहे हैं, तो वे डीहाइड्रेटेड हो जाएंगे।

कैसे करें बचाव?

तपती गर्मी व हीट वेव (Heat Wave) के इस माहौल में खुद को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के तरकीब आजमाने होंगे जिससे कि भिन्न प्रकार की बिमारियों से बचा जा सके। एक्सपर्ट अतुल माथुर का कहना है कि इस स्थिति में जिन लोगों को पहले से हृदय संबंधी समस्याएं हैं, उनका बीपी हाई हो जाता है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के साथ सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए नियमित रूप से पानी पीते रहें और अत्यधिक गर्मी के इस माहौल में घरों से बाहर ना निकलें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories