How to Purify Blood: शरीर में खून की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खून एक महत्वपूर्ण तरल पदार्थ है जो पूरे शरीर में ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों के परिवहन में मदद करता है। यह संक्रमण से लड़ने में भी असरदार है। यदि शरीर में रक्त ठीक से प्रवाहित नहीं होता है तो हो सकता है कि आप बहुत अधिक समय तक जीवित न रह पाएं या आप किसी बीमारी से संक्रमित हैं। शरीर को बाहरी संक्रमण से भी बचाने में रक्त का विशेष महत्व है। शरीर में खून साफ़ होना बहुत जरुरी है और इसके लिए निश्चित तौर पर हमें ध्यान रखना होगा कि हमारे खान-पान में पौष्टिक चीजें हो। खून को हेल्दी बनाने के लिए कुछ सुपरफूड्स को आज से ही सेवन करना शुरू कर दें।
रोजाना खाएं एक सेब
कहा जाता है कि एक सेब का रोजाना सेवन डॉक्टरों के पास जाने से बचाता है। सेब में सॉल्यूबल फाइबर पेक्टिन हता है जो ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करता है। हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी डैमेज होता है। इसलिए सेब आपके खून की सफाई के लिए बेहतरीन है इसलिए आप इस आदत को हर दिन के लिए अपना लें।
नीम को भी खाएं
नीम खून को शुद्ध करने का काम करती है। इसमें एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। नीम की पत्तियां चबाने से बॉडी डिटॉक्स होती है और खून की गंदगी दूर हो जाती है। इस तरह नीम की पत्तियां पूरे शरीर को हेल्दी बनाती हैं और यह बेहद असरदार उपाय है।
खट्टे फलों का सेवन करना है बेहद जरुरी
खून को साफ़ रखने के लिए खट्टे फलों का सेवन करना जरुरी है। इससे शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन सही तरीके से हो पाता है। खट्टे फल शरीर में खून के सर्कुलेशन को बूस्ट करते हैं और ब्लड क्लॉटिंग से बचाते हैं। इसके अलावा यह शरीर में सूजन और जलन को कम करते हैं। ऐसे में खट्टे फलों को आज से ही डाइट में शामिल कर लें।
चुकंदर को भी इन तरीकों से खा सकते हैं आप
चुकंदर में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो रक्त को साफ करने में मदद करते हैं। चुकंदर को आप सलाद के रूप में कच्चा भी खा सकते हैं या फिर इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं। यह रक्त प्रवाह को बढ़ाने और किडनी को स्वस्थ बनाने में भी मदद करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।