Lauki juice Benefits: कुछ समय में गर्मियों का मौसम आने ही वाला है। इस मौसम में कई अलग-अलग तरह की सब्जियां मिलती हैं जिसमें से एक लौकी। बता दें कि, गर्मियों के मौसम में मिलने वाली सब्जियां हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है।
वैसे तो लोगों को इस मौसम में मिलने वाली सब्जियों का स्वाद कुछ खास पसंद नहीं आता लेकिन इससे मिलने वाले फायदे हमारे लिए काफी हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे हो सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लौकी के जूस के फायदों के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कि, लौकी में फाइबर और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जिससे इसका सेवन करने से हमारे शरीर के कई रोग दूर हो सकते हैं।
इस तरह बनाए लौकी का स्वादिष्ट जूस
इसी कड़ी में लौकी का जूस बनाने के लिए आपको सबसे पहले लौकी का छिलका उतार लेना है और जूसर के माध्यम से उस लौकी का जूस निकाल लेना है। अगर आपको शादी लौकी का जूस पसंद नहीं आता है तो आप इसमें कुछ चीजें मिलाकर इसको स्वादिष्ट भी बना सकती हैं। लौकी के जूस को स्वादिष्ट बनाने के लिए आप पांच से छह प पुदीने के पत्ते का अदरक,काला नमक नींबू का रस भी मिला सकती है। बता दें कि, इस को मिलाने से लौकी का जूस काफी स्वादिष्ट बन जाता है।
भरपूर मात्रा में पाए जाते है पोषक तत्व
इसके बाद हम आपको लौकी के जूस के फायदे के बारे में बताने वाले है। जैसा हमने बताया कि, लौकी हमारी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है। इसका जूस भी उतना ही फायदेमंद साबित होता है। बता दें कि, इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटेशियम, आयरन पाया जाता है जो हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है।
लौकी के जूस के फायदे
नियमित रूप से लौकी के जूस का सेवन करने से आपका वजन कम हो जाएगा। लौकी के जूस को वेट लॉस ड्रिंक भी कहा जाता है। इसी के साथ आपको यूरिक एसिड कंट्रोल करने में भी काफी मदद मिलेगी। वहीं इसको पीने से घुटने और कमर के दर्द में भी राहत मिलती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।