Home हेल्थ Liver Damage: सर्दियों में लिवर को तबाह कर देता है ऐसा खाना,...

Liver Damage: सर्दियों में लिवर को तबाह कर देता है ऐसा खाना, तुरंत बना लें चार कदम की दूरी

यहां कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि लिवर हेल्थ को कबाड़ा बनाने का काम करते हैं और जितना हो सके इनसे दूरी बना लेनी चाहिए.

0

Liver Damage: हमारे शरीर में कई तरह के ऑर्गन पाए जाते हैं जोकि पूरे तंत्र को चलाने का काम करते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बॉडी के सभी हिस्सों को ठीक से चलाने के लिए अच्छी डाईट लेना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. हमारे द्वारा खाया गया खाना लिवर समेत पूरे पाचन तंत्र पर प्रभाव डालता है, वहीं सर्दियों की दिनों में बीमार होने का रिस्क कई गुना बढ जाता है ऐसे में इसकी केयर की और भी ज्यादा जरूरत होती है. आज यहां कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि लिवर हेल्थ को कबाड़ा बनाने का काम करते हैं और जितना हो सके इनसे दूरी बना लेनी चाहिए.

ज्यादा तला भुना खाना

आपको बता दें कि हद से ज्यादा तेल में तला और भुना हुआ खाना खाने से सीधे तौर पर लिवर हेल्थ खराब होने लगती है, चिप्स, पकोड़े, पूड़ी, कचौड़ी जैसी चीजों का भले ही सुनकर खाने का मन करता है मगर इसे लगातार खाने रहने से लिवर पर सीधा असर पड़ता है ऐसे में लिवर की गति धीमी हो जाती है और वो उतनी चीजों को पचा नही पाता.

मीठी चीजों का सेवन

एक्स्ट्रा शुगर वाली मिठाईयां और ऐसी अनगिनत चीजें लिवर को बरबाद कर देती हैं, रिफाइंड शुगर बेस्ड प्रोडक्ट खाने में जितना मन को सुकून देते हैं उतनी ही तेजी से लिवर को भी बरबाद कर देना शुरू कर देते हैं. ऐसे फूड्स को एक खास मात्रा में ही खाना चाहिए साथ ही यह ध्यान भी देना चाहिए कि इसे रोज न खाया जाए.

मसालेदार खाना पहुंचाता है नुक्सान

हेल्थ एक्सपर्ट्स हमेशा ही तीखा और बेहिसाब चटचटे खाने से दूरी बनाने की सलाह देते हैं, इस तरह के फूड्स जिस तरह टेस्टी होते हैं उसी तरह पेट के लिए खराब भी होते हैं. इसे खाने से गैस, अपच और ब्लूटिंग जैसी शिकायते रहने लगती हैं. वहीं सर्दियों के समय में शरीर की इम्यूनिटी लॉ रहने से बीमार होने का रिस्क बढ जाता है.

एक्सेसिव नमक का सेवन

स्वादानुसार नमक खाना सभी को पसंद होता है, मगर कुछ लोगों को हद से ज्यादा नमक खाने की आदत होती है. आपको बता दें कि इस आदत के चलते न केवल ब्लड प्रेशर बढा हुआ रहने लगता है तो वहीं लिवर हेल्थ भी तेजी से खराब हो जाती है. जितना हो सके इस तरह के एक्स्ट्रा नमक वाले फूड खाने से बचाव करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version