Long Covid: देश में लगातार कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इसको लेकर WHO की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। WHO के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 की चपेट में आने से लोग ज्यादातर बीमार पड़ रहे हैं। वहीं ये नया वैरिएंट बच्चों को अपनी चपेट में ज्यादा ले रहा है। डॉक्टरों की मानें तो बच्चों की इम्यूनिटी सिस्टम कम मजबूत होती है ऐसे में उनका ख्याल रखना। वहीं लॉन्ग कोविड को लेकर भी डॉक्टरों ने सलाह दी है।
लॉन्ग कोविड को लेकर सलाह
लॉन्ग कोविड का मतलब है कि कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद किसी अन्य तरह की बिमारियों से ग्रसित होना। ऐसे में इसके लक्षणों को लेकर डाक्टरों ने बताया है कि इंसान कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद बुखार, सिर के दर्द, बार – बार जुखाम होना आदि तरह के बिमारियों से ग्रसित होने लगता है। लॉन्ग कोविड किसी भी तरह के वर्ग के लोगों को हो सकता है लेकिन इससे बच्चों का ख्याल ज्यादा रखना चाहिए।
Also Read: बिजली के बिना भी कूलर जैसी हवा देगा Bajaj का ये Table Fan, आज ही 1100 से कम में ले जाएं घर
बच्चों में बढ़ रहा है लॉन्ग कोविड का खतरा
डॉक्टरों की मानें तो लॉन्ग कोविड की चपेट में कोई भी आ सकता है लेकिन इसके लक्षण पिछले कुछ समय से बच्चों में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में छोटे बच्चों के प्रति सावधानियां बरतने की जरुरत हैं। बच्चे जब भी घर से स्कूल जाने के लिए निकले या फिर कहीं बाहर घूमने के लिए निकालें तो उन्हें मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करने को कहें।
विदेशों में बढ़ रहे लॉन्ग कोविड के मामले
लॉन्ग कोविड के मामले सबसे ज्यादा अभी तक यूके से आए हैं। एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि यहां अभी तक यहां पर 87 हजार से भी ज्यादा बच्चे इस लॉन्ग कोविड की वजह से परेशान हैं। इसके मामले वहां पर ज्यादातर लड़कियों में देखे जा रहे हैं।
Also Read: इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर अपने Instagram अकाउंट पर बढ़ाएं Real Followers
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।