Monsoon Health Tips: मानसून की शुरुआत के साथ ही कई बीमारियां दस्तक देने लगती हैं। डेंगू से लेकर मलेरिया तक का खतरा बना रहता है लेकिन ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से परेशानियों में पड़ सकते हैं आप। बरसात के मौसम में पेट की ना हो गड़बड़ी और कैसे रखें पेट का ख्याल इस बारे में जानकारी होनी है बेहद जरूरी। ताकि इस बरसात आपके साथ ना हो कोई गड़बड़ी। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर किस तरह अपना ख्याल रखें।
बरसात के मौसम में इन चीजों से बनाकर रखें दूरी
हाइड्रेटेड फ्रूट्स ना खाएं
बरसात के मौसम में हाइड्रेटेड फ्रूट्स जैसे तरबूज, खीरे को खाने से जहां तक हो सके परहेज करें क्योंकि इसकी वजह से कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही उल्टी और दस्त की समस्या भी हो सकती है।
बाहर के खाने से करें परहेज
जहां तक हो बरसात के मौसम में घर के खाने का ही सेवन करें क्योंकि बाहर के खाने में पता नहीं होता है कि वह किस तरह बनाया गया है।
फास्ट फूड है स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक
बरसात के मौसम में फास्ट फूड खाने से जहां तक हो सके दूर रहे। क्योंकि इसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं और यह गलती भूल कर भी ना करें।
बासी और कटे हुए फल सब्जियां
बासी और फटे हुए फल सब्जियों को खाने से परहेज करने में ही आपकी भलाई है क्योंकि इससे आप बीमार पड़ सकते हैं।
ज्यादा ऑयली चीजों से रहें दूर
ऑयली चीजों से जहां तक हो सके इस मौसम में परहेज करने में ही भलाई है क्योंकि इससे बहुत जल्द आपके पेट में परेशानी हो सकती है।
मानसून में इस तरह रखें अपना ख्याल
बरसात की बीमारियों से खुद को बचाने के लिए अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें और अच्छी तरह पके हुए खाने का सेवन करें। ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें। जहां तक काढ़ा पीना न भूले क्योंकि यह आपको बीमारियों से लड़ने में फायदेमंद है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।