Monday, December 23, 2024
Homeहेल्थइन सामान्य लक्षणों को कभी नहीं करें इग्नोर, Hepatitis A जैसी गंभीर...

इन सामान्य लक्षणों को कभी नहीं करें इग्नोर, Hepatitis A जैसी गंभीर बीमारी की बन सकती है वजह

Date:

Related stories

Hepatitis A Symptoms: कई बार व्यक्ति को थकान, कमजोरी और पेट दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं लोग इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं। मगर कभी ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे व्यक्ति को कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें, लीवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। ये शरीर में खून में मौजूद विषैले पदार्थों की पहचान करता है और उसे शरीर में नहीं फैलने देता है। वहीं हेपेटाइटिस ए भी लीवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इससे लीवर की स्थिति खराब हो जाती है और वो अपने कार्य को सही से नहीं कर पाता है। इसलिए इस बीमारी से सावधान हर व्यक्ति को रहने की जरूरत है। वरना परेशानी झेलनी पड़ सकती है। तो आइए जानते हैं इस बीमारी का कारण है और इस बीमारी से कैसे बच सकते हैं।

इन कारणों से होता है हेपेटाइटिस-ए

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हेपेटाइटिस ए बीमारी का सबसे प्रमुख कारण गलत खानपान और जीवनशैली है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी इस बीमारी का खतरा काफी बढ़ जाता है। अगर व्यक्ति दूषित भोजन और पानी ग्रहण करें या दूषित स्थान पर रहे तो इस बीमारी का खतरा काफी हद तक बढ़ सकता है। इसका सबसे गहरा असर लीवर पर पड़ता है। वहीं सूजन की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

आपको बता दें, हेपेटाइटिस ए एक ऐसी बीमारी है जिसका लक्षण कुछ समय बाद दिखाई देता है। वहीं इसके लक्षण बेहद सामान्य होते हैं। इसलिए इसे नजरअंदाज व्यक्ति को नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा इसके कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत व्यक्ति को डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। तो आइए जानते हैं, इस गंभीर बीमारी के लक्षण।

  • कमजोरी महसूस होना
  • थकान होना
  • पेट में दर्द करना
  • बैचेनी होना
  • मितली, उल्टी और दस्त की समस्या
  • मिट्टी या भूरे रंग का मल आना
  • भूख न लगना
  • बुखार
  • जोड़ों में दर्द होना
  • त्वचा का पीला पड़ना
  • खुजली की समस्या

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, DNP INDIA न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Also Read: Outfit Ideas: होली पर Mira Rajput की तरह खुद को करें तैयार, सिंपल शॉर्ट कुर्ती में आप

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories