International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल की तरह इस बार भी 21 जून 2024 को मनाया जाएगा। इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि इसे लेकर पूरे देश में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। सभी राज्यों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए है। इसी बीच मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 127 वर्षीय योग गुरु, पद्म श्री स्वामी शिवानंद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले एक कार्यक्रम में योग करते हुए दिखे।
कौन है योग गुरु, पद्म श्री स्वामी शिवानंद
127 वर्षीय पद्म श्री पुरस्कार विजेता योग चिकित्सक स्वामी शिवानंद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) से पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेते हैं। उन्हें 2022 में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ”योग ही एकमात्र ऐसी प्रक्रिया है जो लंबा जीवन दे सकती है।”
दमन में किया गया योग सत्र का आयोजन
21 जून को विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले दमन में भारतीय तटरक्षक हवाई अड्डे के रनवे पर योग सत्र का आयोजन किया गया। आपको बताते चले कि इस बार भी 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस को लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है।
पीएम मोदी जा सकते है कश्मीर
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर जा सकते है। बता दें कि तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद यह उनका जम्मू कश्मीर का पहला दौरा होगा। गौरतलब है कि वहां वह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। वहीं माना जा रहा है कि कार्यक्रम डल झील के तट पर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के लॉन में हो सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को लेकर क्या है तैयारियां?
मालूम हो कि पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया गया था। अगर इस बार की बात करें तो इस बार भी पूरे देश में तैयारियां लगभग पूरी कर लगी है। इस लेकर राज्य सरकारों द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है। यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 10वां संस्करण होगा और इस साल का विषय है महिला सशक्तिकरण के लिए।