Monday, December 23, 2024
Homeहेल्थPCOS की समस्या को कंट्रोल करने के लिए असरदार हैं 5 स्पेशल...

PCOS की समस्या को कंट्रोल करने के लिए असरदार हैं 5 स्पेशल सीड्स, बिना मेडिसिन मिल सकता है छुटकारा

Date:

Related stories

आखिर क्यों झड़ते हैं महिलाओं के बाल, Hair Fall को रोकने के लिए आज ही करें ये उपाय

आज के समय में महिलाएं सबसे ज्यादा अपने बाल झड़ने की वजह से परेशान हैं। ऐसे में डाक्टरों ने इसके पीछे कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में बताया है। डाक्टरों ने कहा है कि हार्मोन्स के सही न होने की वजह से बाल ज्यादा गिरते हैं।

PCOS: आजकल महिलाओं में PCOS की समस्या काफी आम होती जा रही है। इसकी वजह से महिलाओं की ओवरी में सिस्ट होने लगते हैं और इसकी वजह से उनके चेहरे पर दाग धब्बे और पीरियड्स में गड़बड़ी होने लगती है। कभी-कभी फर्टिलिटी पर भी असर पड़ता है। यह उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है तो ऐसे में इसके लक्षण को समय रहते समझ लेने की जरूरत होती है। इसका ट्रीटमेंट भी बेहद जरूरी है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सीड्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल PCOS हार्मोन कंट्रोल किया जा सकते है। जी हां, आपको समय रहते सचेत होने की जरूरत है क्योंकि इसके जरिए मेडिसिन लेने से आपको छुटकारा मिल सकता है। यह आपके प्ले नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर किन पांच स्पेशल सीट्स का सेवन कर आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

अलसी के बीज

पोषक तत्व से भरपूर अलसी के बीच एंड्रोजन को कम करके हार्मोन के स्तर को संतुलित करने में मदद कर सकते हैं। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भी होते हैं जो सूजन को कम करने में मददगार है। ऐसे में आप अलसी के बीज का सेवन कर सकते हैं।

कद्दू के बीज

कद्दू के बीज में मैग्नीशियम और जिंक का अच्छा स्रोत होता है। मैग्नीशियम इंसुलिन के प्रतिरोध को कम करने में कारगर है जबकि जिंक प्रजनन क्षमता के लिए महत्वपूर्ण है और एंड्रोजन के स्तर को कम करने में कारगर है।

चिया सीड्स

ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर चिया सीड्स ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए मददगार है। इसमें सूजन कम करने और पाचन क्षमता को बेहतर बनाने के गुण होते हैं। यह PCOS के सभी लक्षणों को प्रतिबंधित करने के लिए मददगार है।

तरबूज के बीज

इस लिस्ट में तरबूज के बीज भी हैं। तरबूज के बीज आपको हाइड्रेटेड रखने के लिए कारगर है क्योंकि इसमें 90% से अधिक पानी होता है। अगर आप एक्सरसाइज करने के बाद इसे लेते हैं तो यह आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए मददगार हो सकता है।

सूरजमुखी के बीज

सूरजमुखी के बीज विटामिन ए और सेलेनियम से भरपूर होते हैं और यह सूजन कम करके आपकी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए बेहद फायदेमंद है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories