Potato Side Effects: आलू हर किसी की मनपसंद सब्जियों में से एक है। हर किसी को आलू खाना बेहद अच्छा लगता है। आलू एक ऐसी सब्जी है जो किसी भी अन्य सब्जी के साथ बनाई जा सकती है। कुछ लोगों को आलू का स्वाद इतना पसंद आता है कि वह नियमित रूप से आलू का सेवन करने लगते हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि, क्या हम हर रोज खाने में आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं? ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं कि, अगर आप नियमित रूप से आलू का सेवन करेंगे तो इससे आपकी बॉडी पर क्या इफेक्ट पड़ेगा।
आलू में पाए जाते हैं कई सारे पोषक तत्व
ज्यादातर लोगों की मनपसंद सब्जियों में से एक आलू के हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा फायदे हैं। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी के लिए काफी अच्छे हैं। इसमें पोटैशियम, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी सिक्स और आर्यन के साथ कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर आलू में इतने सारे पोषक तत्व है तो यह हमारे सेहत के लिए हानिकारक कैसे हैं, तो आपको बता दें कि खराबी आलू में नहीं बल्कि उससे जुड़े पकवान बनाने में है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप आलू की सब्जी को किस तरह से बना रहे हैं।
आलू को सही तरह से पकाए
इसी कड़ी में आपको बता दें कि, आलू के पकाने के तरीके से हमारा यह तात्पर्य है कि, अगर आप आलू के फ्रेंच फ्राइज या चिल्ली पोटैटो बनाएंगे तो यह आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक है क्योंकि इसको बनाने में अनहेल्दी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। वही अगर आप आलू की सब्जी या बॉयल्ड पोटैटो खाएंगे तो यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में आपको बता दें कि, आलू को फ्राई करके खाना हमारे शरीर के लिए हानिकारक है वही आलू को अगर हम उबाल के यह सारे तरीके से बनाएं तो वह हमारे शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है।
रोजाना आलू खाना सही है?
इसी के साथ अगर इस बारे में बात करें कि, रोजाना आलू खाने से हमारे शरीर पर क्या इफेक्ट पड़ेगा तो आपको बता दें कि, हेल्थ एक्सपोर्ट के अनुसार अगर हम नियमित रूप से आलू का सेवन करेंगे तो इससे हमारा ब्लड प्रेशर कम हो सकता हैं। आलू में मौजूद पोटैशियम फाइबर और अन्य पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में अगर आप आलू को सही तरीके से बनाकर खाएंगे तो यह हमारे सभी के लिए काफी अच्छा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।