Friday, November 22, 2024
Homeहेल्थPumpkin Benefits: भूलकर भी न फेंके कद्दू के बीच, कई पोषक तत्वों...

Pumpkin Benefits: भूलकर भी न फेंके कद्दू के बीच, कई पोषक तत्वों से है भरपूर, जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका

Date:

Related stories

Shilajit: आखिर क्यों बंदरों को पसंद है शिलाजीत खाना? देखें रिपोर्ट

Shilajit: हिमालय की चट्टानों से पाए जाने वाले चिपचिपे और गाढ़ा भूरे रंग के पदार्थ शिलाजीत को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि शिलाजीत पदार्थ को बंदर भी बड़े चाव से खाते हैं और इसी कारण उनके अंदर शक्ति, दीर्घायु और बुद्धिमत्ता जैसी चीजें पाई जाती हैं। (Shilajit)

Heat Wave: क्या तपती गर्मी व बढ़ते तापमान से हो सकती हैं हृदय संबंधी समस्याएं? जानें विशेषज्ञ की राय

Heat Wave: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी का माहौल है। इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव के साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

Bronchoscopy: इलाज का मॉडर्न तरीका! जानें क्या है ब्रोंकोस्कोपी और कैसे 14 वर्षीय बच्ची के लिए साबित हुआ मददगार?

Bronchoscopy: तकनीक के इस बढ़ते दौर में इलाज कि विधि भी दिन-प्रतिदिन बदलती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित तमिलनाडु के तंजावुर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने साढ़े तीन मिनट में ही 14 वर्ष की लड़की के फेफड़े से 4 सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर रिकॉर्ड बनाया है।

Saudi King Salman के फेफड़ों में सूजन, आनन-फानन में शुरू हुआ इलाज; जानें इस गंभीर बिमारी से कैसे बचें?

Saudi King Salman: सऊदी अरब के 88 वर्षीय किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चिकित्सकों द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के तहत सऊदी किंग सलमान बिन के फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया है जिसके कारण उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है।

Autism: लड़के ही नहीं लड़कियां भी हो सकती है पीड़ित, इन लक्षणों पर हमेशा करें गौर और रहें सावधान

Autism: ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर एक विकास डिसेबिलिटी है जिससे...

Pumpkin Benefits: कद्दू में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। इसके सेवन से सेहत से जुड़ी अनेकों समस्याएं दूर होती हैं। सवाल यह है कि क्या यूरिक एसिड में इन सब चीजों का सेवन करना चाहिए जिनमें यूरिन की मात्रा कम हो। ध्यान रखने वाली बात यह है कि क्या यूरिक एसिड के पेशेंट कद्दू का जूस पी सकते हैं। तो आईए आज हम आपको बताते हैं क्या यूरिक एसिड के पेशेंट कद्दू का जूस पी सकते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है कद्दू का बीज

कद्दू के बीज में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन पाया जाता है। जो कि डाइजेस्टिव एंजाइम को बढ़ाता है और प्रोटीन पचाने में मदद करता है। आपको बता दें कि, इसके अलावा कद्दू के बीज में हाई फाइबर पाया जाता है। जो कि यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। वही लीवर के कामकाज को तेज करने में भी मदद करता है, जो हमारे शरीर में यूरिक एसिड को जमा होने से रोकता है। हालांकि इस समस्या के लिए फायदेमंद होता हैं। गौरतलब है कि, कद्दू में एंटी फ्लिमेंट्री प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। यही वजह है कि यह गट की समस्या को कम करने के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं। यह फाइटोन्यूट्रिएंट्स सेल्स को हेल्दी बनाने में मदद करता है साथ ही इससे दर्द को कम करने में काफी मदद मिलती है।

Also Read: Nysa Devgan: फ्लोरल प्रिंट पैंट को न्यासा ने इस तरह किया स्टाइल, Video में मुंह छिपाती नजर आई काजोल की लाडली

कैसे करें यूरिक एसिड में कद्दू का सेवन

यूरिक एसिड के पेशेंट कद्दू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कद्दू को आप बना कर ले सकते हैं। यूरिक एसिड के पेशेंट को चाहिए कि वह हमेशा कद्दू को पकाकर ही इसका सेवन करें। सूप बनाने के लिए आप कद्दू को मिक्सर मशीन की सहायता से पीसकर और दही के साथ रायता बनाकर खाएं। बताए गए तरीके से कद्दू का सेवन यूरिक एसिड के पेशेंट के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसके इस्तेमाल से पेशेंटस को अपने शरीर से यूरिक एसिड को निकालने में मदद मिलती है।

Also Read: DC VS GT IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने पहुंचे Rishabh Pant, फैंस हुए इमोशनल

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories