Monday, December 23, 2024
Homeहेल्थSpinach Side effects: इन बीमारियों में पालक के सेवन से हो सकती...

Spinach Side effects: इन बीमारियों में पालक के सेवन से हो सकती है गंभीर समस्‍या, जरूर करें ये परहेज

Date:

Related stories

Spinach Side effects: डॉक्टर हमेशा ही हरी सब्जियों को खाने की सलाह देते हैं और जब बात हरी-भरी सब्जियों की होती है पालक का नाम सबसे पहले आता है. पालक को न्यूट्रीशियन की खान भी कहा जाता है इसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है इसके अलावा पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फारबर जैसे तत्व भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जोकि कई बीमारियों का काट करते हैं. कई बार इसे खाना शरीर को नुक्सान भी पहुंचाता है, आइए जानते हैं कि किन बीमारियों में पालक खाना सेहत पर भारी पड़ सकता है.

पालक को खाने के फायदे

पालक खाना शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है, हरी दिखने वाली इसकी मुलायम पत्तियां शरीर में जाते ही अपना काम करना शुरू कर देती हैं. आपको बता दें कि इसे खाने से बीपी कंट्रोल रहता है, शरीर में खून की कमी दूर होती है, डायबिटीज के रोगियों के लिए किसी दवा से कम नही है, दिल की बीमारियों को उखाड़ बाहर फैकता है. वहीं आखों से लेकर केंसर जैसी बड़ी बीमारियों में भी इसे खाने की सलाह दी जाती है. साग से लेकर इसकी तरकारी, पकोड़े, सूप जैसे अनगिनत तरीकों से पालकर का इस्तेमाल किया जाता है.

इन रोगों में पालक खाना पड़ सकता है भारी

सब्जियां रोगों में अलग असर दिखाती हैं कई बीमारियों में पालक किसी चमत्कार की तरह काम करता है तो कई में इसे खाने के लिए मना किया जाता है. ऐसे में इन्हें खाना खतरे को दावत देने जैसा रहता है. आइए इनमें से कुछ के बारे में यहां बताने जा रहे हैं-

किडनी में पथरी होने पर पालक खाना करें अवॉइड

किडनी स्टोन या पथरी काफी पीड़ादायक स्थिती होती है ऐसे में कई चीजों का परहेज करने की सलाह दी जाती है पालक भी इन्ही में से एक है. ऐसा करने से ठीक हो रहे मरीज का दोबारा बीमार पड़ने या पथरी होने का खतरा बना रहता है इसलिए इसे भूलकर भी नहीं लेना चाहिए

ब्लड कोटिंग की स्थिती में पालक को करें मना

कई लोगों का अलग-अलग ईलाज चल रहा होता है, ऐसे में उन्हें खून को पलता करने की दवाई दी जाती है. इस तरह के रोगियों को पालक खाने से बचना चाहिए क्योकि इसमें पाया जाने वाली विटामिन के1 बीमार होने पर शरीर पर गलत असर छोड़ता है.

किसी भी प्रकार की एलर्जी में पालक करता है नुकसान

कुछ लोगों की स्किन हद से ज्यादा सेंसीटिव होती है ऐसे में जितना भी हो पालक को खाना बंद कर देना चाहिए. इसके पीछे का कारण है कि इस सब्जी में भी एलर्जी को बढाने वाले तत्व पाए जाते हैं जो इसे रोकने की जगह इसे और भी बढाने का काम करता है.

इस तरह की किसी भी बीमारी से जूझ रहे इंसान को पालक नहीं खाना चाहिए और बेहतर सलाह के लिए अपने डॉक्टर या न्यूट्रीशियन से एक बार जरूर संपर्क करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here