Summer Health Tips: गर्मी में लोग पानी में ही अपना सहारा ढूंढते हैं लेकिन यह सच है कि भीषण गर्मी में पानी से काम नहीं चलता है और इसके लिए जरूरी है कि आप अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए कैसे खुद का ख्याल रख सकते हैं। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए और गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के लिए लोग अक्सर नींबू पानी या फिर आइसक्रीम का सेवन करते हैं। इसके अलावा फलों सेवन भी लोग करते हैं लेकिन यह सच है कि सिर्फ पानी या फिर नींबू पानी से काम नहीं चलने वाला है। ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो कर अपने शरीर को हाइड्रेटेड रख सकते हैं और जरूरी है कि आपके शरीर में साल्ट्स की कमी ना हो।
पसीने के साथ शरीर में होती है ये कमी
गर्मी की वजह से अक्सर हमारे शरीर से पसीने निकलते हैं जिसकी वजह से शरीर में लवण की कमी होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शरीर में लवण की मात्रा बढ़ाकर रखें और इसके लिए यह टिप्स है कारगर। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि 1 लीटर पसीने के जरिए आपके शरीर से 2000mg सोडियम, 500mg पोटैशियम, 100mg मैग्नीशियम, 3000mg क्लोराइड।
छाछ का करें सेवन
आप गर्मी से बचने के लिए छाछ का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसे आप अलग तरीके से पी सकते हैं। इसके लिए आप इसमें थोड़ा नमक और पुदीने को डाल दे। इससे स्वाद भी बदल जाएगा और आपको फ़ायदा भी मिलेगा।
नारियल पानी
अगर आप नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि सिर्फ नारियल पानी से कोई फायदा नहीं होने वाला है। आप इसमें थोड़ा सा नमक डाल ले क्योंकि यह पोटेशियम की मात्रा आपके शरीर को देने के लिए परफेक्ट चॉइस है।
इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक
आप किसी भी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक को पी सकते हैं जिसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और सोडियम की मात्रा हो। यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
वॉटरी फ्रूट्स का करें सेवन
आप ऑरेंज, तरबूज जैसे फलों का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें पानी की भरपूर मात्रा होती है। यह गर्मी में आपके शरीर को साल्ट्स देने के लिए काफी फायदेमंद है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।