Home हेल्थ Tap Water: देश में नल का पानी पीने योग्य है? जानिए कैसे...

Tap Water: देश में नल का पानी पीने योग्य है? जानिए कैसे दे सकता है गंभीर बीमारियां

0
Tap Water

Tap Water: अगर कोई आपसे पूछे कि जीवन के लिए जरूरी चीज क्या है? तो आप कहेंगे कि हवा और इसमें पानी का नाम भी शुमार होगा। मतलब जीवित रहने के लिए पानी की काफी जरूरत होती है। अगर आप भी इस बात को जानते और मानते हैं तो आपको बता दें कि अब ऐसा नहीं है।

भारत में नल का पानी कितना सुरक्षित

भारत में अधिकतर लोग नल का पानी पीते हैं। नल का पानी अब पीने लायक नहीं है, जी हां, क्योंकि नल का पानी अब इतना ज्यादा प्रदूषित हो गया है कि उसे बिना किसी फिल्टर के पीना जिंदगी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। जानिए देश में नल का पानी कितना पीने लायक है।

Also Read: Benefits of Millets: हजार बीमारियों का एक इलाज हैं ये मोटे अनाज, एक बार खाने से दूर हो जाती है हर तकलीफ !

ऐसा पानी बिल्कुल भी पीने लायक नहीं

देश में नल के पानी की कंडीशन इलाके और पानी के सोर्स के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। कई क्षेत्रों में नल के पानी की स्थिति हाई लेवर पर दूषित होत है तो वहां पर नल का पानी बिल्कुल भी पीने लायक नहीं होता है। वहां पर नल के पानी में हाई स्तर का प्रदूषण जैसे लैड, प्लास्टिक, बैक्टारियां और रसायन आदि का स्तर काफी अधिक होता है। इस तरह के पानी को पीने के बाद लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, कई इलाकों में नल के पानी का स्तर ठीक होता है, इन इलाकों का नल का पानी भारतीय मानकों के अनुरुप होता है। मगर देश में ऐसे इलाके काफी कम हैं। अगर आप ऐसे किसी इलाके में रहते हैं तो भी आपको नल के पानी को उबालने के बाद ही पीना चाहिए। ऐसा करने से आप कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचे रहेंगे।

सरकार ने इस ओर क्या कदम उठाएं

वहीं, भारत सरकार इस गंभीर मसले पर कई तरह की योजनाओं को चला रही है। इसमें स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन शामिल हैं। मगर इन सभी मिशनों पर अभी भी काफी धीमा काम किया जा रहा है। देश के हर गांव तक साफ नल का पानी पहुंचाने के लिए सरकार को इन योजनाओं को थोड़ी रफ्तार देनी होगी। इस तरह से कहा जा सकता है कि सरकार को अभी एक लंबा रास्ता तय करना होगा। देश के हर गांव और शहर तक नल से साफ पानी पहुंचाने के लिए सरकार निजी कंपनियां और गैर-सरकारी संगठन यानि कि एनजीओ का सहारा ले सकती है। इसके बाद ही हर भारतीय को नल से साफ पानी मिलेगा, जो कि पीने लायक भी होगा।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति की Baleno, XL6 और Ertiga में जोड़े गए धांसू फीचर्स, खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version