AI: आर्टिफिशियल इंटेलेजेंसी के चलते आने वाले समय में इंसानों के द्वारा हो रहे कामों से लेकर मशीनों जिनसे किसी भी बीमारी का पता लगाया जा सकता है आदि काम किए जाएंगे । जिसके बाद इंसानों और डॉक्टर्स की आवश्यकता बहुत ही कम या न के बराबर हो जाएगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर गूगल के सीईओ CEO सुंदर पिचाई का पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हुए नजर आ रहा है। जिसमें वह यह बोलते हुए नजर आ रहे है कि आने वाले समय में हम तकनीकी की मदद से एक ऐसे डिवाइस को बना देंगे । जिसकी मदद से शरीर में होने वाली किसी भी खतरनाक बीमारी के बारे में पचा चल सकता है। जिसे इंसान अपना जल्द ही इलाज शुरू कर देगा और उसकी जान भी बच सकती है।
ये भी पढे़ं: PM Modi US Visit: अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री, जाने से पहले कांग्रेस को कहा- थैंक्यू, इनका भी जताया आभार
गूगल AI इवेंट का पुराना वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है , वह आज से 5 साल पुरानी वीडियो है। जिसमें सुंदर पिचाई यह बताते हुए नजर आ रहे है कि आने वाले समय में एआई AI से सभी फील्ड में अपना असर दिखते हुए नजर आयगा। उदाहरण के तौर पर सुंदर पिचाई ने इसका असर मेडिकल फील्ड( हेल्थ केयर ) में सबसे ज्यादा देखने को मिलने के बारे में बताया है। इसे शरीर में हो रही कोई भी बीमारी का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
इस तरह से पता चलेंगी शरीर में हो रही बीमारियां
इवेंट के दौरान सुंदर पिचाई कहते हैं कि ‘पिछले साल ही हृमारे द्वारा डायबेटिक रेटिनॉपेथी पर काम शुरू करने की जानकारी दी गई थी। इस पेरशानी से लोगों की आंखों की रोशनी तक चली जाती है। इस मामले में हमने काफी गहरी रिसर्च करके एक सिस्टम को विकसित किया है जिसकी मदद से डॉक्टर समय रहते इस बीमारी का पता लगा सकते हैं। इसके लिए हमने भारतीय अस्पतालों में ट्रायल करने शुरू कर दिए हैं। जिसके परिणाम काफी अच्छे आ रहे हैं। जहां पर ट्रेनड डॉक्टर की कमी होगी, उस जगह पर हमारी टेक्नॉलोजी काम आती है।‘ इसके साथ ही वह यह भी कहते हैं कि ‘इस फील्ड स्टडी में हमारा AI न सिर्फ डायबेटिक रेटिनॉपेथी पर बल्कि इसके साथ ही बहुत से और भी अलग मामलों के बारे में भी रिसर्च करेगा। जिसमें इंसान की आंखों को स्कैन करके उनकी आयु , बॉयोलॉजिकल सेक्स , उनका बीएमआई और धूम्रपान की आदतों आदि का आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके अलावा अगले पांच साल में आपके शरीर को हार्ट अटैक की कितनी संभावना है इसके बारे में भी पता चलेगा।‘
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।