Saturday, November 23, 2024
Homeहेल्थTick virus के कहर से सहमने लगा UK, जानें लक्षण और बचाव...

Tick virus के कहर से सहमने लगा UK, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

Date:

Related stories

Tick Virus: एक बार फिर कोरोना पूरे देश में तहलका मचा रहा है। रोजाना के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मगर ये वैरिएंट अधिक खतरनाक नहीं है। आपको बता दें, टिक वायरस नाम का एक ऐसा वायरस है जिसके एक केस ने यूके में तबाही मचा दी। सिर्फ एक मामले से यूके के लोग सहम गए। इसलिए इस आर्टिकल में हम जाएंगे, आखिर क्या है ये टिक वायरस। वहीं इसके क्या हैं लक्षण।

जानें क्या कहती है यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी

यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, 2019 के बाद कई सारे इलाकों में इसके मामले सामने आए। इसके बाद 3 मामले टिक वायरस के इंग्लैंड में भी देखने को मिले। वहीं डोरसेट, नॉरफॉक जैसे क्षेत्रों में भी इसके मामले सामने आए हैं। वहीं WHO की मानें तो प्रतिवर्ष पूर्वी, मध्य, उत्तरी और पश्चिमी देशों में 10 से 12 हजार मामलों की पुष्टि की जाती है। इसके अलावा यूरोपीय देशों में भी इसके कई सारे मामले देखने को मिलते हैं। बता दें, एक वायरस एक प्रकार का वाहक और ये जानवरों में पाया जाता है।

इस तरह के होते हैं लक्षण

ये एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति के न्यूरोलॉजिकल हिस्सों को प्रभावित करता है। जी हां, इससे व्यक्ति को दिमाग से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं।

Also Read: Oral Hygiene Tips: सिर्फ ब्रश करने से दांत नहीं होते साफ और मजबूत, ये करें और पलभर में मुंह की बदबू से पाएं राहत

  •  मेनिन्जाइटिस
  • तेज बुखार
  • सिरदर्द
  • गर्दन में अकड़न
  • भ्रम
  • बेहोशी
  • गंभीर सिरदर्द
  • गर्दन में ऐंठन
  • मिर्गी का दौरा
  • अचानक भ्रम होना
  • व्यवहार में बदलाव
  • कमजोरी होना
  • विजन प्रोब्लम
  • भाषा में परेशानी

इस तरह से करें बचाव

टिक वायरस से बचने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आपको बता दें, ये वायरस जानवरों में पाया जाता है। इसलिए बाहर निकलते समय ढके हुए कपड़ों को पहनकर निकालना बेहद जरूरी है। इसके अलावा प्रोसेस्ड डेयरी फूड के सेवन से बचें। वहीं आपको बता दें, इस बीमारी से बचाव के लिए टीका निकाल दिया गया है। इसलिए आप टीका लगवा कर इस बीमारी से बच सकते हैं।

Also Read: Budget Session 2023: संसद हुई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, बजट सत्र का आखिरी दिन भी चढ़ा विपक्षी  हंगामे की भेंट

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories