Water Chestnut Benefit: मौसम बदलने के साथ अब वातावरण में ही ठंडक बढने लगी है, ऐसे में खान-पान के साथ पूरी लाइफस्टाइल को बदल लेना भी काफी जरूरी होता है. ठंड़ का मौसम शुरू होने के साथ मार्केट में कई तरह के फल और सब्जियां आनी शुरू हो जाती हैं जो स्वाद में टेस्टी होने के साथ शरीर को फी पावर फुल बनाती हैं. ऐसा ही एक फल सिंघाड़ा है जिसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं, मगर इसके हेल्थ पर होने वाले फायदों के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं. सिंघाडा शरीर को हाइड्रेटिड रखने के साथ कई बीमारियों को भी दूर करने में मदद करता है इनके बेनिफिस्ट के बारे में यहां डीटेल में बताने जा रहे हैं.
सिंघाडा है गुणों की खान
आपको बता दें कि बाहर से हरा दिखने यह फल अंदर से सफेद होता है, वहीं स्वाद में भी यह काफी मीठा, रसीला और जायकेदार होता है. सिंघाड़े के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी और मैंग्नीज पाया जाता है, साथ ही यह शरीर में होने वाली पानी की कमी को भी दूर करता है. कई लोग इसे केवल छीलकर खाना पसंद करते हैं तो कई इसे उबाल कर व हलवा बनाकर भी खाते हैं. इस फल को सुखाकर इसका आटा भी बनाया जाता है, शरीर पर होने वाले इसके फायदे इस प्रकार हैं.
बालों के लिए अच्छा
सिंघाड़ा खाना बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसमें पाये जाने वाले पोषक तत्वो से हेयरफॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. साथ ही यह बालों को चमकदार सिल्की और स्मूथ भी बना देता है.
वेटलॉस में मददगार
यह बात शायद कुछ ही लोगों को पता होगी कि सिंघाड़े से वेटलॉस भी होता है, यह फल शरीर में एक्सट्रा फेट को जमा ही नहीं होने देता जिससे डायटिंग करने वालो की चर्बी भी तेजी से कंट्रोल होनी शुरू हो जाती है.
पेट के लिए है जड़ी बूटी
सिंघाड़े का सेवन हमारे पेट के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं है, इसे खाने से पेट की ज्यादातर दिक्कतें ठीक हो जाती हैं साथ ही गैस बनना, अपच होना जैसी समस्याओं में भी जल्दी से आराम मिलने लगता है.
इम्युनिटी बढाता है सिंघाड़ा
सर्दियों में आने वाला यह सुपर फ्रूट शरीर में मौजूद मौसमी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. जिन लोगों की इम्युनिटी वीक है उन्हें रोजाना 5-6 सिंघाड़ो का सेवन करना चाहिए इससे कम हो गई इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।